Snowfall: मैदानी इलाकों में रहने वाले लोग अक्सर बर्फबारी देखने के लिए पहाड़ों का रुख करते हैं. कोई कश्मीर का प्लान बनाता है तो कोई उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश या अरुणाचल प्रदेश का रुख करता है. बर्फबारी देखना ज्यादातर लोगों की चाहत और दिली ख्वाहिश होती है. मगर क्या आपने कभी सोचा है कि दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों में अगर बर्फबारी होती तो नजारा कैसा होता? सुनने में थोड़ा अटपटा लग सकता है, लेकिन अगर आपने ऐसा कभी नहीं सोचा तो आज सोचिए मत बस देख लीजिए. दरअसल ट्विटर पर कुछ फोटोज़ तेजी से वायरल हो रही हैं, जिनमें दिल्ली और कोलकाता जैसे शहरों पर बर्फबारी का आलम दिखाया गया है. ये फोटोज़ इतनी खूबसूरत हैं कि शिमला और मनाली की बर्फबारी की सुंदरता भी इनके आगे फीकी लग सकती हैं. बर्फबारी देखने और महसूस करने के शौकीन लोगों को ये तस्वीरें अचंभित कर सकती हैं. 


ट्विटर पर ये फोटोज़ अंगशुमन चौधरी नाम के एक व्यक्ति ने शेयर की हैं, जिनको काफी लोगों द्वारा पसंद किया जा रहा है. बर्फ की मोटी परतों में ढके दिल्ली और कोलकाता बेहद खूबसूरत नजर आ रहे हैं. तस्वीरों में दिल्ली के प्रतिष्ठित इंडिया गेट और पुरानी दिल्ली की गलियों में स्थित एक ऐतिहासिक गेट को बर्फ की चादर से ढका दिखाया गया है. इन तस्वीरों में कोलकाता में भी बर्फबारी होते हुए दिखाया गया है. शायद कई दिल्ली और कोलकाता वासियों की यह ख्वाहिश होगी कि "काश यहां भी बर्फबारी होती". हालांकि ऐसा भले न हो, लेकिन इन तस्वीरों के जरिए आप बर्फबारी के बाद शहर की खूबसूरती को महसूस जरूर कर सकते हैं.




तस्वीरों को देखकर हैरान लोग


अंगशुमन ने एक अन्य ट्वीट में जानकारी दी कि उन्होंने मिडजर्नी सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल करके इन तस्वीरों को बनाया है. अंगशुमन के इस ट्विटर पोस्ट को 1 लाख से ज्यादा बार देखा गया है और कई प्रतिक्रियाएं भी मिली हैं. लोग इन तस्वीरों को देख मंत्रमुग्ध हैं. उन्हें विश्वास नहीं हो रहा कि वे दिल्ली और कोलकाता में बर्फबारी का कृत्रिम अनुभव महसूस कर रहे हैं.




हालांकि कई लोगों ने इस बात पर दुख भी जताया कि इन दोनों शहरों को तस्वीरों में जिस तरह बर्फ में सराबोर दिखाया गया है, वे असल में ऐसे कभी नहीं दिखेंगे. कुछ लोग ऐसे भी थे, जिन्होंने इस बात पर खुशी जाहिर की कि इन शहरों में बर्फबारी नहीं होती, क्योंकि अगर ऐसा होता तो सड़कों पर रहने वाले कई लोगों का जीवन कठिन हो जाता.




ये भी पढ़ें: Heart Attack: रोजाना 6000 से 9000 कदम चलने वालों में 'हार्ट अटैक' का खतरा कम- स्टडी