नया साल आने में अब सिर्फ कुछ ही दिन रह गए हैं, ऐसे में लोग घूमने का प्लान बना रहे हैं. कोई हिल स्टेशन जाना पसंद करता है, तो कोई ऐसी जगह पर जहां जाकर उन्हें सुकून मिल सके, लेकिन कई लोग ऐसे होते हैं जिन्हें धार्मिक जगहों पर घूमना ज्यादा अच्छा लगता है. ऐसी ही एक जगह है अयोध्या. जी हां आप इस बार अयोध्या जाने का प्लान बना सकते हैं. जहां एक राम जी का विशाल मंदिर है.आइए जानते हैं कि दिल्ली से अयोयध्या के लिए कितनी ट्रेन जाती है और आपको जहां जाने के लिए कितना खर्च आ सकता है.


दिल्ली से अयोध्या की ट्रेन 


मेक माय ट्रिप.कॉम के मुताबिक छपरा फेस्टिवल स्पेशल (05116) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है.
अयोध्या एक्सप्रेस (14206) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है.
कैफियात सुपरफास्ट एक्सप्रेस( 12226) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है.
गोरखपुर हमसफर एक्सप्रेस (12572) ये हफ्ते में तीन दिन रविवार सोमवार गुरूवार बस चलती है.
गोरखधाम एक्स ( 12556) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है.
वैशाली एक्स ( 12554)जो हफ्ते के सातों दिन चलती है.
असर किर एक्सप्रेस (15708) जो हफ्ते के सातों दिन चलती है.
नई दिल्ली एनजेपी एसएफ एक्सप्रेस (12524) जो हफ्ते में रविवार बुधवार चलती है.


अयोध्या कैंट से चलकर दिल्ली जाने वाली अयोध्या कैंट-दिल्ली एक्सप्रेस का हाल ही में नाम बदला है. यह ट्रेन अयोध्या एक्सप्रेस के नाम से जानी जाएगी.अयोध्या कैंट से चल कर दिल्ली जाने वाली यह एक मात्र ट्रेन है.


ट्रिप में इतना आएगा खर्च


आप तीन से चार दिन में आराम से 4-5 हजार में  दिल्ली से अयोध्या घूम के आ सकते हैं.अयोध्या आकर भगवान राम के दर्शन से पहले भक्त हनुमान जी के दर्शन करते हैं। यहां का सबसे प्रमुख हनुमान मंदिर "हनुमानगढ़ी" के नाम से प्रसिद्ध है.


ये भी पढ़ें : 2023 में सबसे ज्यादा घूमने के लिए साउथ इंडिया पहुंचे पर्यटक