Travel Tips: मई का महीना आ चुका है. यही वो वक्त होता है जब लोग ट्रिप के लिए निकलते हैं. क्योंकि बच्चों की स्कूल की छुट्टियां हो जाती है. ऐसे में लोग छुट्टियां इंजॉय करने के लिए कहीं टूर पर जाते हैं. वहीं जब कहीं आउट ऑफ सिटी घूमने की बात आती है तो होटल में कमरा बुक करना सबसे जरूरी कामों में से एक है. लेकिन अक्सर इसी मामले में लापरवाही हो जाती है और पूरे ट्रिप का मजा किरकिरा हो जाता है. अगर आप भी घूमने का प्लान कर रहे हैं और इस बात को लेकर असमंजस में है कि होटल कैसे बुक किया जाए. ऑफलाइन या डेस्टिनेशन पर पहुंचकर, तो हम आपके इस असमंजस को दूर करने जा रहे हैं. इस आर्टिकल में बताएंगे कि ऑनलाइन या ऑफलाइन दोनों में से होटल बुक करने का कौन सा तरीका सही है.
होटल कैसे बुक करें? ऑनलाइन या ऑफलाइन
कुछ लोगों का मानना होता है कि जब डेस्टिनेशन पर पहुंच जाएंगे तब फटाफट होटल बुक कर लेंगे, लेकिन अक्सर इन्हीं लापरवाही की वजह से ट्रिप खराब हो जाती, है. थकान की वजह से आप जल्दी-जल्दी में सही कमरे तलाश नहीं कर पाते हैं. कई बार आप होटल में स्टे करने के बाद रियलाइज कर पाते हैं कि आपके अधिक पैसे खर्च हो गए हैं या आपको वो कंफर्ट नहीं मिल रहा है. ऐसे में आप जब भी होटल की बुकिंग करें ऑनलाइन एप से करें या फिर होटल की वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करें. ताकि आपको होटल महंगा ना पड़े. दरअसल आप जब डायरेक्ट बुकिंग करते हैं तो होटल का रेट काफी हाई रहता है, ऐसे में बेहतर होगा कि आप ऑनलाइन ही बुकिंग करें.
ऑनलाइन होटल बुक करने के फायदे
1.जब आप ऐप या वेबसाइट पर जाकर बुकिंग करते हैं तो आपको कई बार कूपन कोड या डील्स मिल जाती है जिस वजह से आपके पैसे कम खर्च होते हैं, और कमरा भी शानदार मिल जाता है.
2.अगर आपका ट्रिप पहले से ही प्लान हो तो आप ऑफ सीजन में ऑनलाइन होटल की बुकिंग करें, इससे भी आपको काफी ज्यादा डिस्काउंट मिल सकता है.क्योंकि इस वक्त गेस्ट ज्यादा नहीं आते हैं.
3.जब आप ऑनलाइन कमरा बुक करते हैं तो आपको इंटरनेट पर काफी ज्यादा रिव्यू मिल जाता हैं, जिससे आप होटल के सर्विस के बारे में पता लगा सकते हैं, वहीं जब आप ऑफलाइन कमरा बुक करते हैं तो पब्लिक रिव्यू नहीं मिल पाता है.
4.ऑनलाइन बुकिंग के वक्त आपको होटल के कई विकल्प दिखाई देते हैं. जिसमें आप अपने पसंद के अनुसार होटल का चुनाव कर सकते हैं. आप बुकिंग करते वक्त अलग-अलग होटलों के बीच तुलना कर सकते हैं.
5.वहीं MakeMyTrip जैसे आपके माध्यम से आप बुक विद जीरो पेमेंट फीचर का लाभ उठा सकते हैं. आप बिना किसी पेमेंट के किसी भी होटल में रूम बुक कर पाते हैं. एंड मोमेंट पर अगर आप होटल कैंसिल करते हैं तो आप का कोई चार्ज भी नहीं लगता