Banaras Trip: कई बार हमारे पास घूमने का दिल भी होता है, जेब भी भरी होती है लेकिन जिस चीज़ से हम मात खा जाते हैं वो है समय. समय की कमी के चलते कई बार हम अपने घूमने का बना-बनाया प्लान कैंसिल कर देते हैं वो भी बहुत भारी मन से . अगर आप भी ऐसी ही सिचुएशन का सामना कर रहे हैं तो आपको बता दें बहुत आसानी से आप तीन दिन के अंदर ही काशी की एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं जो आपके लिए काफी यादगार होने वाली है. 


दिन के हिसाब से बांटे अपनी ट्रिप-
आप अगर काशी की ट्रिप प्लान कर रहे हैं तो सबसे पहले इसे दिनों में डिवाइड कर लें कि किस दिन आपको कहां का प्लान बनाना है. ऐसा करने से आपका माइंड क्लियर रहेगा कि किस दिन कहां घूमना है और कोई भी जगह घूमने से छूटेगी नहीं. 


ये भी पढ़ें- Travel Advice: Free में घूम सकते हैं आप! Explore कीजिए वो Places जहां रहना-खाना सब फ्री है


पहले दिन घूमें बनारस की गलियां-
बनारस एक बेहद प्यारी सिटी है जहां टूरिस्ट्स का तांता लगा रहता है. आप पहले दिन यहां के तीर्थ स्थलों के दर्शन कर सकते हैं साथ ही घाटों पर बैठकर सुकून महसूस कर सकते हैं. इसके बाद आप बनारस की छोटी-छोटी गलियों में घूमकर असली बनारस देख सकते हैं. ऐसे आपका पहला दिन ज़्यादा थकाने वाला नहीं होगा और आप बाकी दिन भी आसानी से घूम सकेंगे. 


ये भी पढ़ें- Divorce के बाद Samantha Ruth Prabhu को झेलने पड़े बेहद Personal Comments, अफेयर तक का लगा था इल्ज़ाम


दूसरे दिन को ऐसे करें प्लान
बनारस के मंदिरों की कलाकारियां देखते बनती हैं. आप अपनी ट्रिप के दूसरे दिन इसे ही देख सकते हैं. यहां की नक्काशी, वास्तुकला आपको बनारस का दीवाना बना देगी. काशी विश्वनाथ मंदिर, हनुमान मंदिर समेत कई मंदिरों के दर्शन कर के आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं साथ ही बनारस की पतली-पतली गलियों में लगे बाज़ारों से अपने और अपने दोस्तों के लिए शॉपिंग करना बिल्कुल न भूलें. 


तीसरे दिन महलों की निहारें सुंदरता
आप अपनी ट्रिप का आखिरी दिन बनारस के किलों और महलों को देखने और इनकी खूबसूरती को अपने कैमरे में उतारने में बिता सकते हैं और यकीन मानिए इस ऐतिहासिक किलों की सुंदरता ऐसी है जिसे देखते हुए कभी मन न भरे.ऐसे तीन दिन के अंदर आप बनारस की खूबसूरती को अपने ज़हन में समेट सकते हैं.