Travel Tips : शादी के बाद आज कल नए कपल्स हनीमून के लिए किसी भी डेस्टिनेशन को सबसे ज़्यादा पसंद करते हैं तो वो है मालदीव. वहां का खूबसूरत नजारा किसी को भी वहां खींचकर ले जा सकता है. इसमें कोई दो राय नहीं है कि ये कपल्स की पहली पसंद है लेकिन एक बात जो आपको परेशान करती है और आपके खूबसूरत डेस्टिनेशन पर जाने के लिए सबसे बड़ा रोड़ा है वो है आपका बजट क्योंकि ये डेस्टिनेशन कई बार आपके बजट से बाहर होती है और आप मन मार कर अपनी ट्रिप को कैंसिल कर देते हैं लेकिन अब आपको अपना मन मारने की बिल्कुल जरूरत नहीं है. हम आपको बताएंगे कि कैसे आप काफी कम बजट में इस खूबसूरत सी जगह पर घूमने जा सकते हैं. 


पहले से करें अपनी ट्रिप प्लान
आपको ये ध्यान रखने की जरूरत है कि आपको अपनी ट्रिप कई महीने पहले से प्लान करनी होगी क्योंकि आप किसी पड़ोस के प्रदेश घूमने नहीं बल्कि एक इंटरनेशनल ट्रिप पर जा रहे हैं. ऐसे में पहले से ही अपनी सेविंग्स करना शुरू कर दें साथ ही एक साथ कई ट्रैवल ऐजंसीज को कॉन्टैक्ट करें, जिनके पास सबसे बेस्ट ऑफर हो वहीं से बुकिंग कराएं साथ ही ऑनलाइन रेट्स सर्च करके रखें कि आप वहां जाकर कहां अपना खर्चा बचा सकते हैं. 


फ्लाइट की टिकट बुक करने में बचाएं खर्चा-
अगर आप एक इंटरनेशनल ट्रिप प्लान करते हैं तो आपको पता होता है कि आप कब तक अपनी तैयारी कर लेंगे ऐसे में कोशिश करें कि कम से कम 4 महीने पहले अपनी टिकट बुक करा लें क्योंकि तब आपको फ्लाइट काफी सस्ती पड़ जाएगी और आप यहां अपना खर्चा बचा लेंगे. 


ये भी पढ़ें- Travel Tips: सिर्फ 3 दिन के अंदर घूम लेंगे Banaras का कोना-कोना, ऐसे प्लान करें Trip


इंटरनेट वाली फोटोज़ देखकर न बुक करें होटल-
मालदीव की पिक्चर इंटरनेट पर देखने के बाद जरूरी नहीं है कि वैसे दिखने वाले होटल्स ही बुक किए जाएं. वहां प्राइवेट और लोकल, दोनों ही तरह के आईलैंड्स हैं ऐसे में प्राइवेट में आपको एक लग्ज़री एहसास होता है लेकिन आपको ये ध्यान रखना है कि आपका बजट कम है ऐसे में आप पब्लिक आईलैंड में बुकिंग का सोच सकते हैं ताकि आपकी ट्रिप भी हो जाए और बजट से बाहर भी न जाए. 


ये भी पढ़ें- New Year Travel Tips: यूपी के आस-पास रहते हैं तो कम बजट में इन 3 जगहों पर मना सकते हैं नया साल, शानदार होगी नए साल की शाम


स्पीड बोट में न लगाएं अपना बजट-
अगर आप मालदीव घूमने जाते हैं तो एक डेस्टिनेशन से दूसरी डेस्टिनेशन तक जाने के लिए लोग किराए पर स्पीड बोट लेते हैं जो कि काफी एक्सपेंसिव हो सकती हैं ऐसे में आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप लोकल ट्रांसपोर्ट का सहारा लें क्योंकि इससे आपके काफी पैसे बच जाएंगे.