Driving Tips For Winter: नए साल के आगाज के साथ की सर्दी बढ़ गई और चारों तरफ कोहरा छा गया. कई बार तो कोहरा इतना घना होता है कि विजिबिलिटी ज़ीरो हो जाती है और गाड़ी चलाना लगभग नामुमकिन सा होता है. यही वजह है कि कोहरे की वजह से पिछले दिनों लगातार कोहरे की खबरें सामने आ रही हैं. हाल ही में भारतीय क्रिकेट टीम के बल्लेबाज ऋषभ पंत को कोहरे के कारण एक्सिडेंट का शिकार होना पड़ा. ऐसे मेंअगर आप फॉग के बीच ड्राइविंग कर रहे हैं तो सबसे पहले तो आपकी ड्राइविंग स्किल अच्छी होना जरूरी है उसके अलावा कुछ सेफ ड्राइविंग टिप्स फॉलो करना बेहद जरूरी है. तो चलिए जानते हैं घने कोहरे में गाड़ी चलाते वक्त किन बातों का ध्यान रखना चाहिए.
इन टिप्स को करें फॉलो कर एक्सीडेंट से बचें
1. स्पीड को रखें कम
सेफ ड्राइविंग का सबसे बड़ा नियम स्पीड कम रखना ही होता है. घने कोहरे में अपने आप पर संयम रखें और स्पीड कम रखें. साथ ही आगे और बगल से आ रही कारों से एक अच्छी दूरी बनाकर रखें. ऐसे ड्राइव करने से आप एक्सीडेंट से बचे रहेंगे.
2. हाई बीम वाले लाइट के इस्तेमाल से बचें
हाई बीम लाइटें आपके लिए सिर्फ कठिनाई पैदा करती है. इनके कारण पानी की बूंदे और कोहरा गाड़ी के कांच पर ही जम जाता है जिसके कारण कांच पर एक लेयर बन जाती है, जिससे आर पार देखने में परेशानी आती है. फॉग में गाड़ी चलाते समय लो बीम लाइट का इस्तेमाल ज्यादा बेहतर चुनाव है.
3. रोड मार्क्स की लें मदद
अगर आप कोहरे के कारण आगे देख नहीं पा रहे हैं तो सड़क चिन्हों की मदद लें. यह आपके लिए एक गाइड के रूप में काम करेंगे. इनकी मदद लेकर आप कोहरे में भी अपनी डेस्टिनेशन पर आसानी से पहुंच पाऐंगे.
4. जीरो विजिबिलिटी में ना चलाएं गाड़ी
बहुत ही ज्यादा कोहरा हो और विजिबिलिटी बिल्कुल जीरो हो तो अपना वाहन किसी एक जगह खड़ा करना ही बेहतर ऑप्शन है. कोहरे के छंटने का इंतजार करें साथ ही अपनी गाड़ी की पार्किंग लाइट चालू रखें जिससे लोग आप को देख सकें.
5. अपनी विंडस्क्रीन और खिड़कियां रखें साफ
विंडस्क्रीन पर सर्दियों के समय कई बार भाप जम जाती है. भांप जम जाने के कारण देखना बहुत मुश्किल हो जाता है.ऐसे में इन्हें टाइम टू टाइम साफ करना जरूरी होता है. आप इन्हें साफ करने के लिए हीटर का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें