चाचा चौधरी, महाबली आदि कॉमिक्स तो आपको याद होगी. बचपन में आप ने भी काफी सारी कॉमिक्स पढ़ी होगी. कॉमिक्स पढ़ने से मूड काफी सही रहता है. अगर आप अभी भी कॉमिक्स पढ़ने के शौकिन है तो ये खबर आपके लिए है. जापान के त्सुमागोई स्थित मांजा प्रिंस होटल ने कॉमिक्स पढ़ने के लिए कमरे तैयार किए हैं. अगर आप भी यहां जाना चाहते हैं तो आपको बजट की चिंता करने की कोई बात नहीं क्योंकि इसका बजट उतना भी नहीं है.


कॉमिक्स का ट्रेंड भारत में काफी पुराना है. आज के दौर में लोग फोन या टीवी पर कार्टून देखते हैं. बच्चे कॉमिक्स पढ़ने के लिए एक अलग से कोने को पसंद करते हैं. आज भी जापान में बच्चे कॉमिक्स पढ़ने को पसंद करते हैं और इसके अलावा, वहां एक होटल बनाया गया है जहां लोग कॉमिक्स पढ़ने के लिए कमरे बुक करते हैं. पूरा कमरा कॉमिक्स से भरा होता है. मांजा ऑनसेन जिसे मांजा प्रिंस होटल के नाम से भी जाना जाता है, रिज़र्ट में स्थित है. वहां दो विशेष कमरें हैं जो कॉमिक्स प्रेमियों को आराम से बैठकर पूरे दिन कॉमिक्स पढ़ने का मौका देते हैं.


कितने में मिलेगा कमरा


बता दें होटल ने इसके लिए होटल के हर कमरे में 2000 कॉमिक्स रखी हैं. सारी सुविधाओं के साथ किराए में खाने-पीने की भी व्यवस्था की गई है, ताकि कॉमिक्स पढ़ने में कोई दिक्कत न हो. असाही शिंबुन |के अनुसार दो लोगों के लिए कमरे की कीमत प्रति व्यक्ति 15,336 येन लगभग साढ़े 8 हजार रुपये से शुरू होती हैं. जिसमें रात का खाना और नाश्ता बुफ़े में शामिल हैं. 


23 मार्च तक उपलब्ध कमरें


कॉमिक रूम्स एक होटल कर्मचारी का आत्म-समर्पित परियोजना है जो खुद एक कॉमिक्स के शौकीन हैं. इस होटल की कॉमिक्स रूम्स को 'मैंगा' कहा जाता है. ये कमरे 23 मार्च तक उपलब्ध रहेंगे. इन कमरों के लिए ऑनलाइन बुकिंग करनी होगी.


ये भी पढ़ें : सिर्फ 4555 रुपये में IRCTC लाया Visakhapatnam जानें का मौका, दोस्तों के साथ जल्द करें बुक