Solo Trip Saftey Tips: महिलाएं सशक्त और इंडिपेंडेंट हो चुकी है. हर काम वो खुद अकेले ही करना चाहती हैं. यहां तक कि घूमने फिरने के लिए भी अकेले निकल पड़ती है. यही वजह है कि आजकल ज्यादातर महिलाएं सोलो ट्रिप करना पसंद करती है. इसकी खासियत है कि आप का जैसा मन चाहेगा आप वैसा कर सकती हैं.इन दिनों बहुत सारी महिलाओं में सोलो ट्रिप का क्रेज़ बना हुआ है. ऐसे में अगर आप भी सोलो ट्रिप पर जाना चाहती हैं तो आपको कुछ बेसिक सेफ्टी टिप्स के बारे में पता होना चाहिए. अगर आप ये सारी बातें ध्यान में रखकर सोलो ट्रिप पर जाएंगी, तो यकीन मानिए आप अपने ट्रिप को काफी ज्यादा एंजॉय कर सकेंगी और सुरक्षित तरीके से एक्सप्लोर करके वापस अपने घर को लौटेंगी.आइए जानते हैं उन टिप्स के बारे में


सोलो ट्रिप के लिए बेसिक सेफ्टी टिप्स


1.अगर आप अकेले कोई नई जगह जा रही हैं तो सबसे पहले उस जगह के बारे में अच्छे से सारी जानकारी इकट्ठा कर लें. आप यूट्यूब वगैरह पर कई सारे ब्लॉग भी देख सकती हैं. इससे अंदाजा हो जाता है कि वो जगह कैसी है. इसके अलावा अगर आपका कोई दोस्त या जानकार वहां पर जा चुका है तो उससे भी जानकारी इकट्ठा कर लें. जैसे वहां पर कैसे रुकना है. कहां पर शॉपिंग मॉल है. कौन सा होटल मार्केट से ज्यादा नजदीक है, वगैरा-वगैरा... इसके अलावा आप स्थानीय कानून के बारे में भी पूरी जानकारी कट्ठा कर लें.


2.सोलो ट्रैवल कर रही हैं तो सेफ्टी का ध्यान हर वक्त होना चाहिए. ऐसे में आप अपना लाइव लोकेशन अपने परिवार वालों के साथ जरूर शेयर कर दें. हर कुछ देर पर अपनी फैमिली को अपने ट्रेवल से जुड़ी जानकारी देती रहें. ध्यान रहे कि आप ज्यादा देर रात तक किसी अनजान शहर में ट्रेवल ना करें.


3.जहां कहीं भी घूमने जाए वहां आप खुद को अलग दिखने से बचाएं. अगर आप ऐसा नहीं करती है तो आपको कोई भी बेवकूफ बना सकता है. लोगों की बात में आने से पहले खुद ही सब कुछ ऑनलाइन सर्च कर लें


4.किसी भी अनजान व्यक्ति से दोस्ती एक लिमिट तक करें. अनजान पर जरूरत से ज्यादा विश्वास करना सही नहीं होता है. अनजान लोगों से अपनी व्यक्तिगत जानकारी शेयर ना करें. या उन लोगों से इनविटेशन भी स्वीकार ना करें जिन्हें आप जानती नहीं हैं.


5.सोलो ट्रैवल कर रही है तो आप अपने सेहत का भी खयाल रखें. अगर आपको किसी तरह की एलर्जी और परेशानी है तो उसकी दवाई पहले से रखें. अपने साथ फर्स्ट एड बॉक्स जरूर रखें.सर्दी जुखाम ,सिरदर्द जैसी दवाइयों को अपने पास रखें. ताकि आपात स्थिति में आपको दिक्कत का सामना ना करना पड़े.


6.सोलो ट्रैवलिंग के लिए सबसे जरूरी यह है कि अपने साथ सामान कम रखें. बेहतर होगा कि एक बड़ा बैग अपने साथ रखें.इसके अलावा आप एक बैग पैक रखें जिसमें आप अपने जरूरत का सामान रखें. ताकि आप आराम से घूम फिर सकें.


Disclaimer: इस आर्टिकल में बताई विधि, तरीक़ों और सुझाव पर अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें.


ये भी पढ़ें: रकुल प्रीत ने -15 डिग्री टेंपरेचर में की क्रायोथेरेपी, जानें ये थेरेपी इतनी फायदेमंद क्यों?