IRCTC Luxury Cruise Liner Trip: समुद्र की सैर करना किसी पसंद नहीं होता है. कई लोगों का यह सपना होता है कि वह लग्जरी क्रूज में ठहरे और इस सुहाने सफर का आनंद लें. लेकिन, इसमें ज्यादा लगने वाले पैसों के कारण लोग अपने इस सपने को पूरा नहीं कर पाते हैं. लेकिन, IRCTC आपको एक बेहतरीन मौका दे रहा है जिससे आर लग्जरी क्रूज का मजा लें सकते हैं.
आप गोवा और लक्षद्वीप जैसी जगहों की सैर बहुत कम पैसों में कर सकते हैं. आपको बता दें कि IRCTC ने कॉर्डेलिया क्रूज नामक एक प्राइवेट कंपनी के साथ टाई अप किया है. यह कंपनी पहली बार देश में क्रूज लाइन लांच किया है. यह 18 सितंबर से शुरू हो रहा है. इस कारण आप बेहद कम बजट में आलीशान लग्जरी क्रूज की सैर कर सकते हैं.
इन चीजों का ले सकते हैं मजा
आप इस आलीशान क्रूज पर रेस्टोरेंट, बार, स्विमिंग पूल, ओपन सिनेमा, थिएटर, किड्स एरिया जैसी की चीजों का मजा ले सकते हैं. बता दें कि इस पूरे सफर में न कोविड- 19 गाइडलाइन्स का पालन किया जाएगा. इसके साथ ही जरूरी मेडिकल सुविधा भी उपलब्ध की जाएगी.
इन जगहों का उठा सकते हैं लुफ्त
बता दें कि इस क्रूज को विशेष तौर पर भारतीयों के लिए ही डिजाइन किया गया है. यह चेन्नई से रवाना होकर गोवा, दीव, लक्षद्वीप, कोच्चि और श्रीलंका जैसी जगहों पर जाएंगी. इसके बाद आप श्रीलंका में कोलंबो, गॉल, त्रिंकोमाली और जाफना की लुत्फ भी इस क्रूज से उठा सकते हैं. बता दें कि इसकी बुकिंग आप IRCTC की वेबसाइट पर कर सकते थे.
ये भी पढ़ें-
आपने भी किसी अपने को कोरोना के कारण खो दिया है? इस तरह करें Financial Planning