Saftey Tips For Women: महिलाओं की सुरक्षा इस वक्त की सबसे बड़ी मांग है. सरकार प्रशासन तो सुरक्षा बाद में देती है लेकिन अगर देर सवेर आप घर से बाहर जा रही हैं तो आपको खुद ही अपने लिए सुरक्षा का इंतजाम करना पड़ेगा. ऐसे में आपको कुछ सेफ्टी एडवाइज और सूझबूझ की जरूरत होती है जो मुसीबत के समय मैं आपकी मदद कर सके.आज हम आपको कुछ ऐसे सेफ्टी टूल्स और सेफ्टी टिप्स के बारे में बता रहे हैं जिसे फॉलो कर आप मुसीबत से बच सकती हैं जानते हैं इसके बारे में


रात में खुद की सुरक्षा के लिए अपनाएं ये टिप्स



  • ऑफिस से निकलने पर अपने परिवार के सदस्यों को कॉल लगाएं, साथ ही उन्हें अपने बारे में जानकारी दें. उनके साथ रूट शेयर करें.

  • ऑफिस से अगर कैब मिलती है तो कोशिश करें कि महिला सिक्योरिटी गार्ड साथ में हो, अगर आप अकेले जा रहr हैं तो कैब का नंबर और ड्राइवर की डिटेल भी घरवालों को मैसेज करें. साथ ही साथ लाइव लोकेशन भी शेयर कर दें.

  • हमेशा ट्रैवलिंग के दौरान इयरफोंस का इस्तेमाल करें अपने हाथ को खाली रखें और जरूरत पड़ने पर सेफ्टी टूल्स का इस्तेमाल करें.

  • ऑफिस से घर वापसी के लिए कभी भी सुनसान रास्ता ना चुने, चाहे आपके पास स्कूटी हो या फिर आपको पैदल जाना हो या आप कब से जा रही हों, शॉर्टकट के चक्कर में कभी ना पड़े.हमेशा मेन रूट ही फॉलो करें. अगर घर जाने का एक ही रूट है तो अपने परिवार के साथ लगातार कॉल पर बनी रहें

  • रास्ते में आपको कुछ भी अटपटा या अजीब लगे तो शोर मचाएं जोर से चिल्ला कर लोगों को इकट्ठा करें.

  • हमेशा फोन में स्पीड डायल पर अपने परिवार, करीबियों या पुलिस का नंबर सेट रखें, ताकि इमरजेंसी में बिना देरी किए ही आपका फोन लग जाए.

  • ऑफिस से देर रात घर वापसी कर रही हैं, और जरा सा भी खतरा या संदेश महसूस हो तो 100 नंबर पर या वुमन हेल्पलाइन पर तुरंत कॉल करें.रात में पेट्रोलिंग टीम से तुरंत संपर्क में आएं

  • ऑफिस से निकलने से पहले अपना फोन फुल चार्ज करके ही निकलें. फोन में जीपीएस सिस्टम हमेशा ऑन रखें,ताकि कोई सुरक्षा एप डाउनलोड हो तो वो जरूरत पड़ने पर आपकी मदद कर सकें.

  • अगर ड्राइवर गलत रास्ते पर ले जा रहा है तो उसे टोके, अगर ड्राइवर आकी बात ना सुने तो दुपट्टे को उसके गले में फंसा दे और जोर-जोर से चिल्लाए ताकि मदद मिल सके.

  • ऑफिस से आने में देर हो गई है और रास्ते में आपको ऐसा लग रहा है कि कोई आपका पीछा कर रहा है तो रास्ते में कोई हॉस्पिटल,एटीएम या किसी दुकान जो भी पड़े उसके अंदर चली जाएं और वहां से मदद लेकर ही आगे बढ़े.


महिलाओं को हमेशा रखनी चाहिए ये सेफ्टी टूल्स



  • शॉक इफेक्ट के साथ रिचार्जेबल सेफ्टी टॉर्च महिलाओं को अपने साथ रखनी चाहिए.

  • स्टन गन एक तरह के इलेक्ट्रिक गन है जो टारगेट को इलेक्ट्रिक शॉक देती है. महिलाओं के लिए बनाई गई इस गन में इलेक्ट्रिक सर्किट का इस्तेमाल किया गया है. स्टन गन एक छोटा सा डिवाइस है जिसका इस्तेमाल महिलाएं इमरजेंसी में आसानी से कर सकती हैं.

  • महिलाएं सेफ्टी रोड भी अपने बैग में रख सकती हैं, यह पोर्टेबल होती है इसलिए इसे फोल्ड करके आप अपने पर्स में आसानी से रख सकती हैं.इमरजेंसी में इस रोड को अगर किसी की स्क्रीन पर टच किया जाए तो उसे बहुत तेज इलेक्ट्रिक शॉक लगता है यह काफी दर्द भरा होता है एक बार शॉक लग जाए तो सामने वाला डर के मारे भाग जाए.

  • पेपर स्प्रे भी काफी अच्छा सेफ्टी टूल है, इसका इस्तेमाल आप हमलावर पर कर सकती हैं. यह स्प्रे जैसे ही हमलावर की त्वचा पर लगेगा वह तिलमिला उठेगा और जलन से उसका ध्यान भंग हो जाएगा. वह आंखें ही नहीं खोल पाएगा इतनी देर में आप वहां से निकल पाएंगी


ये भी पढ़ें-लड़कियां रात में स्कूटी-कार चलाते वक्त इन बातों का ख्याल रखें, दिल्ली का कंझावाला केस हमें काफी कुछ सिखाता है!