हर साल भारत देश में 15 अगस्त बड़ी धूमधाम के साथ मनाया जाता है. इस दिन को आजादी का दिन माना जाता है. 15 अगस्त 1947 में भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति मिली थी. इस दिन लोग झंडारोहण, परेड, सांस्कृतिक प्रोग्राम के साथ देशभक्ति गीत गाते हैं. अब आप इस स्वतंत्रता दिवस पर अपने परिवार वालों या फिर दोस्तों के साथ कुछ खास जगहों का दीदार कर सकते हैं.


घूमें दिल्ली का लाल किला


इस साल यानी 2024 के स्वतंत्रता दिवस पर आप परिवार वालों के साथ दिल्ली का लाल किला घूम सकते हैं. यह एक खूबसूरत जगह है, जहां पर सन 1947 में जब भारत को आजादी मिली थी, उस दिन देश के पहले प्रधानमंत्री जवाहरलाल नेहरू ने इस किले से भाषण दिया था. आप दिल्ली में लाल किला के अलावा इंडिया गेट भी घूम सकते हैं. 


आगरा का किला


इस स्वतंत्रता दिवस पर आप आगरा का किला विजिट कर सकते हैं. यह किला मुगल वास्तुकला का एक अद्भुत नमूना है. आगरा में आप मोती मस्जिद, दीवाने आम और दीवाने खास, ताजमहल जैसी जगहों पर घूम सकते हैं. स्वतंत्रता दिवस के दिन यहां आपको कई परेड देखने को मिलेगी.


जोधपुर का मेहरानगढ़ किला


इसके अलावा आप जोधपुर का मेहरानगढ़ किला देखने जा सकते हैं. यह किला अपनी भाव वास्तुकला और खूबसूरत दृश्य के लिए जाना जाता है. यहां आप कई महल मंदिर और संग्रहालय देख सकते हैं. अगर आप अपने बच्चों को इतिहास से जुड़ी चीज दिखाना चाहते हैं, तो यह जगह एकदम परफेक्ट साबित हो सकती है.


अगस्त क्रांति मैदान


अगर आप मुंबई या मुंबई के आसपास के रहने वाले हैं, तो अगस्त क्रांति मैदान जा सकते हैं. इस मैदान में गांधी जी ने 9 अगस्त 1942 को अंग्रेजों के खिलाफ भारत छोड़ो का बिगुल फूंका था. यहां पर आप अपने परिवार वालों के साथ इस मैदान में घूमने के लिए आ सकते हैं.


चंद्रशेखर आजाद पार्क


इसके अलावा आप प्रयागराज के चंद्रशेखर आजाद पार्क में अपने परिवार वालों के साथ घूमने जा सकते हैं.  सन 1931 में चंद्रशेखर आजाद ब्रिटिश सैनिकों के साथ लड़े थे. चंद्रशेखर आजाद ने अपनी 25 साल की उम्र में देश की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्योछावर कर दिया था. 


जलियांवाला बाग


जलियांवाला बाग के बारे में हम सभी ने सुना है. सन 1919 में जलियांवाला बाग में बैसाखी के दिन स्वतंत्रता सेनानियों ने रॉलेट एक्ट के विरोध में एक बैठक की योजना बनाई थी. इसके बाद यह आदेश दिया गया था, कि जब भी लोग यहां आए, तो बिना किसी चेतावनी के गोली चला दी जाएगी. 


यह भी पढ़ें: Travel: मिडिल क्लास लोगों को कम पैसों में करना है इंजॉय, तो पहुंच जाइए इस खुबसूरत जगह पर