Indian Famous Beaches: भारत के 5 सबसे खूबसूरत बीच, जहां 'सनसेट व्यू' से लेकर 'कूल नाइटलाइफ' तक सबकुछ
भारत के गोवा, केरल, अंडमान और निकोबार, कर्नाटक, लक्षदीप तथा कई राज्यों में कई समुद्री बीच हैं. आज हम उन्ही बीचों का यहां जिक्र करने जा रहे हैं.
Famous Beaches Of India: प्रकृति से जुड़ी ऐसी कोई खूबसूरती नहीं, जो भारत के पास नहीं है. दूर-दूर तक फैला नीला गहरा समुद्र हो, पहाड़ों से गिरते झरने हो, झीलें हों, हरे-भरे जंगल हों, पेड़ों का विशाल नजारा हो या सूर्य उदय और अस्त की सुंदरता हो, भारत में आपको सब देखने को मिलेगा. यहां सिर्फ संस्कृति और भाषाओं की ही विभिन्नताएं नहीं है, बल्कि बहुत कुछ है, जो देश को विश्वभर पहचान दिलाते हैं. भारत के पास 7500 किमी से ज्यादा विशाल तटरेखा के साथ सुरम्य समुद्र तटों (बीच) का खजाना है. देश के गोवा, केरल, अंडमान और निकोबार, कर्नाटक, लक्षदीप तथा कई राज्यों में कई समुद्री बीच हैं. आज हम उन्हीं में से कुछ बीचों का यहां जिक्र करने जा रहे हैं. जानिए देश के 5 पॉपुलर बीच के बारे में.
1. राधानगर बीच (अंडमान-निकोबार)
सुंदर हैवलॉक द्वीप में बसा राधानगर बीच अंडमान द्वीपसमूह का एक पॉपुलर बीच है. ये एक प्राचीन सफेद रेत का समुद्र तट है, जो उष्णकटिबंधीय जंगलों से घिरा हुआ है. राधानगर बीच तैराकी और धूप में आराम करने के लिए एकदम सही जगह है. यहां ट्रेकिंग करने वालों के लिए भी कई ऑप्शन्स हैं. ट्रेकिंग राधानगर बीच से शुरू होकर, सुंदर पगडंडी एलिफेंट बीच तक जाती है, जहां जाकर यह खत्म हो जाती है. समुद्र तट से सूर्यास्त का अद्भुत नजारा दिखाई देता है, इसलिए अगर आप सूर्यास्त के समय यहां आएं तो इसका दीदार करना न भूलें.
2. बागा बीच (गोवा)
अपने सुंदर समुद्र तट, आकर्षक झोपड़ियों और सबसे ज्यादा बेहतर नाइटलाइफ के लिए फेमस बागा बीच उत्तरी गोवा में स्थित है. यह गोवा की राजधानी पंजिम से लगभग 20 किमी की दूरी पर है. जेट स्की, बनाना राइड, बंपर राइड और पैरासेलिंग कुछ फेमस वॉटर स्पोर्ट्स हैं, जिनका आप इस समुद्र तट पर मजा ले सकते हैं. जैसे-जैसे दिन ढलता है और शाम होने लगती है, इस बीच को अट्रेक्टिव बनाने के लिए झोंपड़ियों को रंगबिरंगी लाइट्स से सजाया जाता है. टिटोस और कैफे मेम्बोस उत्तरी गोवा के पॉपुलर पार्टी डेस्टिनेशन है, जो आसपास ही स्थित हैं.
3. ओम बीच (कर्नाटक)
मंदिरों के शहर गोकर्ण में भारत के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में से एक ओम बीच स्थित है. समुद्र तट का नाम ओम आकार से लिया गया है. ओम शब्द को हिंदू धर्म में पवित्रता का प्रतीक माना जाता है. यह मोटे तौर पर रेतीला समुद्री बीच है, जिसमें कुछ जगहों पर चट्टानी भूमि है. मनभावन हरियाली से घिरा ये समुद्र तट अरब सागर और हरे-भरे परिवेश का शानदार नजारा पेश करता है. एक फ्रेम में ओम के आकार को देखने के लिए ओम बीच व्यूपॉइंट पर जरूर जाएं. यहां पैरासेलिंग, सर्फिंग और जेट स्कीइंग जैसी वॉटर एक्टिविटीज़ भी होती हैं.
4. पुरी बीच (ओडिशा)
पुरी का पवित्र तीर्थ शहर दिव्य पुरी समुद्री बीच का घर है. यह भारत के सबसे प्रसिद्ध समुद्र तटों में शुमार है. सुनहरी रेत वाले इस बीच के साथ-साथ पुरी में प्राचीन श्री जगन्नाथ मंदिर भी लोगों के लिए अट्रैक्शन का एक प्वाइंट है. यह भव्य मंदिर अपने वार्षिक रथ उत्सव (रथ यात्रा) के लिए काफी प्रसिद्ध है. पुरी समुद्री बीच तैराकी के लिए एक बेहतर जगह है. समुद्र के किनारे से आप बंगाल की खाड़ी का मनमोहक नजारा देख सकते हैं. शाम के समय इस समुद्र तट पर ऊंट की सवारी और घोड़े की सवारी भी की जाती है. अगर आप स्थानीय कलाकृतियां और हथकरघा से जुड़ी चीज़ें को खरीदना चाहते हैं तो समुद्र तट के किनारे लगे स्टॉलों पर जाएं. ये समुद्र तट सुदर्शन पटनायक जैसे रेत कलाकारों की कला को भी प्रदर्शित करता है. इसके अलावा, यहां हर साल नवंबर के महीने में एक समुद्र तट उत्सव भी आयोजित किया जाता है. यह त्योहार राज्य की कलात्मक और सांस्कृतिक विरासत का प्रदर्शन है.
5. लाइटहाउस बीच (केरल)
उष्णकटिबंधीय मालाबार तट पर स्थित लाइटहाउस बीच कोवलम में एक सुंदर सफेद रेत का समुद्र तट है. इसका नाम विझिंजम लाइटहाउस से मिलता है जो इस बीच के दक्षिणी छोर पर स्थित है. आप सर्पिल सीढ़ी के जरिए प्रकाशस्तंभ के शीर्ष पर जा सकते हैं. जो लोग सीढ़ियां नहीं चढ़ना चाहते उनके लिए लिफ्ट भी मौजूद है. लाइटहाउस व्यूपॉइंट बीच और नीले पानी के समुद्र का आश्चर्यजनक नजारा पेश करता है.
ये भी पढ़ें: सर्दियों में स्लो मेटाबॉलिज्म की शिकायत को दूर कर सकती हैं ये चीज़े...आज ही से डाइट में शामिल कर लें