Cool Nightlife Cities In India: वो गाना तो आपने सुना ही होगा कि "अपना हर पल ऐसे जियो जैसे कि आखिरी हो". बेशक हर किसी को अपना हर पल आखिरी समझकर ही जीना चाहिए, क्योंकि जिंदगी के सफर का कोई भरोसा नहीं. जैसा कि नए साल का आगाज हो गया है और कई लोग न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के लिए अपने-अपने प्लान के साथ नए-नए डेस्टिनेशन पर निकल चुके हैं.


कई शहर अंधेरा होने के बाद अपनी तमाम गतिविधियां बंद कर देते हैं, जिसकी वजह से लोग अगर चाहें भी तो भी रात में एन्जॉय नहीं कर सकते. हालांकि कुछ ऐसे शहर भी हैं, जहां रात में भी जिंदगी नहीं रुकती. यहां हम कुछ ऐसे ही शहरों का जिक्र करने जा रहे हैं, जहां की कूल नाइटलाइफ का आप खुलकर और बेफिक्र होकर मजा ले सकते हैं.


1. मुंबई


मुंबई एक कभी न सोने वाला शहर है. ये एक ऐसा शहर है, जो रात में भी तेजी से दौड़ता हुआ नजर आता है. यहां के पब, बार और रेस्टोरेंट से लेकर मरीन ड्राइव और नरीमन पॉइंट हमेशा गुलजार नजर आते हैं. रात के 2 बजे रहे हों या सुबह के चार यह शहर कभी खाली नजर नहीं आता. कोई न कोई, कहीं न कहीं फन करता हुआ नजर आ ही जाएगा. यह मुंबई की असली खूबसूरती है. मुंबई में आप सूरज ढलने के बाद भी घूम सकते हैं. 


2. दिल्ली


दिल्ली की नाइटलाइफ भी काफी कूल है. जैसा कि सरकार ने यहां बारों को सुबह 3 बजे तक खुले रहने की इजाजत दे रखी है, इसलिए रात में अगर आप बोर हो रहे हैं और कहीं घूमना-फिरना चाहते हैं तो बेफिक्र होकर जा सकते हैं. दिल्ली में करने के लिए सबसे फेमस चीजों में से एक लॉन्ग ड्राइविंग है. रात में इस शहर में ट्रैफिक बहुत कम रहता है इसलिए लॉन्ग ड्राइव पर जाना एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. इसके अलावा, रात के समय आप इंडिया गेट भी जा सकते हैं, जो एक मजेदार जगह है. अगर पार्टियां करना आपको पसंद नहीं है तो बंगला साहिब में आप 24x7 की लंगर सेवा ले सकते हैं.


3. बेंगलुरु


अगर लाइव प्रदर्शन आपकी चीज है, तो बेंगलुरु आपके लिए शहर है। इसमें जोड़ें कि शहर में अनगिनत माइक्रोब्रेवरीज हैं; आप जानते हैं कि आपका प्याला शहर में नहीं सूखेगा, कम से कम रात 11 बजे तक तो नहीं। बेंगलुरू की भीड़ जानती है कि पार्टी कैसे की जाती है और वे इसे सर्वश्रेष्ठ लाइव बैंड के साथ करते हैं। एम.जी. सड़क वह है जहां आप शहर में होना चाहते हैं।


4. गुरुग्राम


गुरुग्राम को यूं ही भारत की मिलेनियम सिटी नहीं कहा जाता है. इसकी रात की खूबसूरती विदेश से कम नहीं है. एक कॉरपोरेट हब होने के नाते आपको दिन के दौरान बिजनेस फॉर्मल में लोग देखने को मिलेंगे. हालांकि जैसे-जैसे दिन ढलता चला जाएगा, आप पब और बार को भरते हुए देखेंगे. गुड़गांव के लोग कड़ी मेहनत भी करते हैं और जमकर पार्टी भी. अगर आप किसी ऐसी जगह पर रहना चाहते हैं, जहां सबसे ज्यादा एक्टिविटीज़ होती है, तो डीएलएफ साइबर सिटी आपके लिए सही जगह है.


5. पुणे


पुणे युवाओं का शहर है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि पुणे छात्रों से भरा हुआ है. पुणे में युवाओं की संख्या ज्यादा मानी जाती है, इसलिए ये शहर बोरिंग तो बिल्कुल भी नहीं है. यहां के लोग अक्सर "कूल वाइब्स ओनली" कहते दिखाई पड़ते नजर आते हैं. शांत कैफे, पब और रेस्टोरेंट की कोई कमी यहां नहीं है. आप हर रेस्टोरेंट में बैठकर बढ़िया भोजन कर सकते हैं.


6. गोवा


अगर आपको मस्तीबाज़ हैं तो गोवा जरूर आइए. अगर आपको शांति पसंद है तो भी गोवा आइए. क्योंकि गोवा हर तरह के लोगों के लिए एक बेहतर टूरिस्ट स्पॉट है. ये एक ऐसा शहर है, जहां रात में भी लोगों की चहल-पहल रहती है. 


7. कोलकाता


कुछ पार्टियां ऐसी हो सकती हैं, जो आप शायद सिर्फ कोलकाता में ही देख पाएंगे. कोलकाता में एन्जॉय करने के लिए बहुत कुछ है. ये शहर आपको बोर बिल्कुल नहीं करेगा और रात में भी आप इसकी खूबसूरती को निहारने के लिए बेफिक्र होकर निकल सकते हैं.  


8. हैदराबाद


आप बेगमपेट, बंजारा हिल्स और सोमाजीगुडा में रहने के लिए जा सकते हैं. इन जगहों पर सबसे अच्छे क्लब, पब, रेस्ट्रो बार और लाउंज हैं. हैदराबाद भारत में सबसे तेजी से बढ़ते शहरों में से एक है. और न केवल आईटी और अर्थव्यवस्था के मामले में बल्कि लोकप्रियता के मामले में भी. यह शहर युवाओं में खासा फेमस है.


9. चंडीगढ़


चंडीगढ़ के लोग अपने बार, पब और रेस्टो बार से बेहद प्यार करते हैं. उन्हें पार्टी करने के लिए किसी वजह की जरूरत नहीं है. ये शहर पंजाबियों से भरा हुआ है, इसलिए आपको बेहतर पंजाबी गानों के साथ पंजाबी खाने का लुत्फ उठाने का अच्छा खासा मौका मिलेगा. चंडीगढ़ नाइट आउट के लिए भी एक अच्छी जगह है.


10. चेन्नई


चेन्नई में सूरज ढलते ही शानदार नाइटक्लब और बार में जैसे जान सी आ जाती है. भारत के टॉप मेट्रो सिटीज़ में शामिल चेन्नई एक रोमांच से भरा शहर है. यहां पर भी रात को जिंदगियां नहीं रुकतीं. हलचल रहती है. मौज-मस्ती से लेकर पार्टी तक सब यहां दिन ढलने के बाद भी जारी रहता है.  


ये भी पढ़ें: Rajasthan Tourism: हेलीकॉप्टर की सवारी से लेकर बर्डवॉचिंग तक, राजस्थान में देखने के लिए बहुत कुछ