Kerala Trip: अगर केरल घूमने का मन है तो IRCTC आपके लिए एक शानदार पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में आप केरल के कई बेहतरीन लोकेशन को एंजॉय कर सकते हैं. इस बार IRCTC ट्रेन नहीं बल्कि हवाई जहाज से आपको जर्नी कराने वाला है. इस टूर पैकेज में आपको को मुन्नार, थेक्कडी, अल्लेप्पी और कोच्चि घूमने का मौका मिलेगा. इस एयर टूर पैकेज की जानकारी IRCTC ने अपने ट्विटर अकाउंट हैंडल से दी है. ये पूरा सफर 6 रात और 7 दिन का होगा. इस ट्रिप की शुरुआत नई दिल्ली से होगी. इसमें आपको ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर भी मिलेगा. इसके साथ ही आपको होटल में स्टे की सुविधा भी दी जाएगी. आइए जानते हैं इस टूर पैकेज के बारें में..
टूर पैकेज डिटेल्स
- पैकेज नेम- Discover Kerala (NDA 14)
- डेस्टिनेशन- कोयंबटूर, मुन्नार, थेक्कडी और अल्लेप्पी
- टूर ड्यूरेशन(DURATION)- 6 दिन/5 रात
- TOUR DATE- 5 नवंबर और 17 दिसंबर 2022
- खाने का प्लान- ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- फ्लाइट- दिल्ली एयरपोर्ट से सुबह 6 बजे
बजट फ्रैंडली टूर पैकेज
5 नवंबर से इस ट्रिप की शुरुआत होगी. कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति का खर्च 37,130 रुपए है. वहीं, डबल ऑक्यूपेंसी पर 39,370 रुपए और सिंगल ऑक्यूपेंसी का खर्च 51,260 रुपए है. अगर आपके साथ 5 से 11 साल के बच्चे हैं, तो उनके लिए बेड के साथ 32,660 रुपए चार्ज किया जाएगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड खर्च 29,670 रुपए आएगा. 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड खर्चा 21,980 रुपए होगा.
17 दिसंबर से शुरू हो रहे पैकेज का खर्च
जो ट्रिप 17 दिसंबर, 2022 से शुरू होने जा रहा है, उसके लिए कंफर्ट क्लास में ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति का खर्च 39,300 रुपए आएगा. डबल ऑक्यूपेंसी पर 42,020 रुपए और सिंगल ऑक्यूपेंसी का यह खर्चा 55,120 रुपए होगा. 5 से 11 साल के बच्चे के लिए बेड के साथ का खर्च 33,830 रुपए और बिना बेड के चार्ज 31,420 रुपए आएगा. वहीं, 2 से 11 साल के बच्चे के लिए बिना बेड का खर्चा 22,110 रुपए होगा.
इस तरह कराएं बुकिंग
इस एयर टूर पैकेज की बुकिंग आईआरसीटीसी की वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन कर सकते हैं. आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों में भी बुकिंग की सुविधा उपलब्ध है.
ये भी पढ़ें