IRCTC Konark Package: आईआरसीटीसी अपने ग्राहकों के लिए बढ़िया से बढ़िया टूर पैकेज लेकर आता है. इसी क्रम में आईआरसीटीसी (IRCTC ) दक्षिण भारत भ्रमण (south india trip) के लिए टूर पैकेज लाया है. साउथ इंडिया बहुत ही खूबसूरत जगह है. यहां देखने लायक एक से बढ़कर एक फेमस जगहें हैं. इसके साथ-साथ यहां के मंदिर भी विश्व प्रसिद्ध हैं. अगर आप भी दक्षिण भारत को एक्सप्लोर करना चाहते हैं और यहां जाने की योजना बना रहे हैं तो आपके पास कम बजट में घूमने का शानदार मौका है. दरअसल, आईआरसीटीसी हाल ही में अपने यात्रियों के लिए गए कोणार्क टूर पैकेज (Konark Tour package) लाया है. आइए जानते हैं क्या और खास है इस पैकेज में...

 

यात्रा की शुरुआत

 

आईआरसीटीसी कोणार्क टूर पैकेज के तहत यात्रा का मौका हाथ से न जाने दें. इस यात्रा की शुरुआत 2 दिसंबर से होने जा रही है, जो 6 दिसंबर 2022 तक चलेगी. यह टूर पैकेज 4 रात और 5 दिन का होगा.

 

कराई जाएगी इन जगहों की सैर

 

इस पैकेज के तहत आईआरसीटीसी द्वारा यात्रियों को भुवनेश्वर नंदनकानन जूलोजिकल पार्क, लिंगराज मंदिर, धौली स्तूप, पुरी में गोल्डन बीच, जगन्नाथ मंदिर, चिल्का लेक (सतपुड़ा में), बर्ड आइलैंड, अलरनाथ मंदिर, चंद्रभागा बीच, सैंड आर्ट फेस्टिवल, कोणार्क में सूर्य मंदिर और कोणार्क डांस फेस्टिवल का टूर कराया जाएगा.
  

 

ऐसे करें टिकट बुक

 

इस पैकेज के तहत आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट के जरिए बुकिंग कर सकते हैं. 

 

पैकेज की कीमत

 

कोणार्क टूर पैकेज में एक व्यक्ति का किराया 45,900 और दो लोगों के साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति किराया 35,500 होगा. 3 लोगों के एक साथ ठहरने पर किराया प्रति व्यक्ति रुपये 33,900 देना होगा. 

 

ये मिलेंगी सुविधाएं

 

यह बेहतरीन टूर पैकेज है. इसमें आपके लिए हर तरह की व्यवस्था आईआरसीटीसी की ओर जाएगी. आईआरसीटीसी की तरफ से आपके रहने खाने, घूमने और ठहरने का पूरा इंतजाम किया जाएगा.

 

ये भी पढ़ें-