Indian Railway Services: भारत में ट्रेनों का लेट चलना कोई बड़ी बात नहीं है. यहां पर तो ट्रेने इतनी लेट चलती हैं कि अगर वो समय पर आ जाएं तो लोग आश्चर्य में पड़ जाते हैं. हालांकि पिछले कुछ सालों में स्थिति बहुत सुधरी है. अब ट्रेने लेट होने पर रेलवे पब्लिक को बहुत सी सुविधाएं फ्री प्रोवाइड करती है. यदि आपकी ट्रेन देरी से चल रही है और आप राजधानी, शताब्दी या दुरंतो में सवार हैं, तो आप एक भोजन के हकदार हैं.

 

भारतीय रेलवे की अपनी आईआरसीटीसी खानपान नीति में 'ट्रेन लेट' की स्थिति में यात्रियों को फ्री भोजन और नाश्ता परोसने की सुविधा शुरू की है. भारतीय रेलवे की यह नीति तब लागू होती है जब ट्रेन अपने आगमन समय से दो घंटे लेट हो जाती है. याद रखें, ये सेवा केवल राजधानी, शताब्दी और दुरंतो एक्सप्रेस से यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए उपलब्ध है.

 

IRCTC-भारतीय रेलवे नीति के तहत परोसी जाने वाली सेवाएं


  • बिस्किट 

  • चाय/कॉफी किट (चीनी/चीनी मुक्त पाउच (7 ग्राम) 

  • चाय/कॉफी

  • दूध क्रीम पाउच (5 ग्राम)


नाश्ता/शाम की चाय 


  • 4-ब्रेड स्लाइस (ब्राउन /व्हाइट) (बिग स्लाइस) 1-बटर चिपलेट (8-10 ग्राम) 

  • 1-टेट्रा पैक में फ्रूट जूस (200 मिली) चाय/कॉफी किट (चीनी/चीनी मुक्त पाउच (7 ग्राम)

  • चाय/कॉफी

  • दूध क्रीम पाउच (5 ग्राम)


दोपहर का भोजन, रात का भोजन 


  • चावल (200 ग्राम) 

  • दाल (100 ग्राम) (पीली दाल राजमा / छोले) अचार के पाउच (15 ग्राम) 

  • या 7 पूरी (175 ग्राम) 

  • मिक्स वेज/आलू भाजी (150 ग्राम)

  • अचार का पाउच (15 ग्राम)

  • नमक और काली मिर्च का पाउच 


यह सब सुविधाएं आपको बिल्कुल फ्री मिलेगी अगर आपकी ट्रेन लेट हो जाती है.

 

ये भी पढ़ें