Nepal Tourism: कोरोना महामारी के आने के बाद कई देशों की इकोनॉमी और हेल्थ इन्फ्रास्ट्रक्चर तो चौपट हुआ ही, लेकिन इसके साथ-साथ उनके टूरिज्म सेक्टर पर भी इसका बुरा प्रभाव पड़ा. नेपाल भी उन देशों में शामिल रहा. नेपाल का टूरिज्म सेक्टर महामारी की वजह से काफी प्रभावित हुआ. हालांकि धीरे-धीरे देश के इस सेक्टर में सुधार हो रहा है और गाड़ी पटरी पर लौट रही है. नेपाल पर्यटन बोर्ड (Nepal Tourism Board) द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक, 2022 में नेपाल जाने वाले सबसे ज्यादा टूरिस्ट्स में भारतीय शामिल हैं. यानी कि पिछले साल नेपाल के टूरिज्म सेक्टर को बूस्ट देने का काम भारतीयों ने किया है. पर्यटन अधिकारियों ने बताया कि कोविड-19 महामारी के कारण मंद पड़ी नेपाल की टूरिज्म इंडस्ट्री अब धीरे-धीरे उबरने लगी है.


NTB के आंकड़ों के मुताबिक, पिछले साल जनवरी से दिसंबर के दौरान देश में कुल 6,14,148 विदेशी टूरिस्ट आए. जिनमें से 2,09,105 टूरिस्ट सिर्फ भारतीय थे. जबकि इस मामले में 77,009 लोगों के साथ अमेरिका दूसरे और 44,781 पर्यटकों के साथ ब्रिटेन तीसरे नंबर पर रहा. आकंड़ें बताते हैं कि 26,874 टूरिस्ट के साथ ऑस्ट्रेलिया चौथे पायदान पर रहा. इसके बाद 25,384 लोगों के साथ बांग्लादेश 5वें नंबर पर रहा. एनबीटी के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर (सीईओ) धनंजय रेगमी ने बताया कि पिछले साल 6,14,148 टूरिस्ट के देश में आने से यह संकेत मिल रहा है कि नेपाल की टूरिज्म इंडस्ट्री अब कोरोना महामारी के दंश से उबरने लगी है. 


पर्वतरोहियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह


आंकड़ों के मुताबिक साल 2021 में नेपाल में सिर्फ 1,50,962 और साल 2020 में केवल 2,30,085 विदेशी टूरिस्ट आए थे. टूरिज्म सेक्टर पर कोरोना महामारी की मार पड़ने से पहले नेपाल में साल 2019 में 12 लाख टूरिस्ट आए थे. एनबीटी के आंकड़ें बताते हैं कि पिछले साल अक्टूबर में सबसे ज्यादा 88,582 टूरिस्ट फ्लाइट से आए थे, जो विदेशी पर्यटकों में 40.06 प्रतिशत SAARC देशों के थे. मालूम हो कि नेपाल में आने वाले टूरिस्ट देश की अर्थव्यवस्था का प्रमुख स्रोत होने के साथ विदेशी मुद्रा और राजस्व का भी बड़ा स्रोत हैं. टूरिज्म इंडस्ट्री नेपाल के टोटल 'ग्रॉस डोमेस्टिक प्रोडक्ट' (GDP) में 6.7 प्रतिशत का योगदान करता है. विश्व की 10 सबसे ऊंची पर्वत चोटियों में सबसे ऊंची माउंट एवरेस्ट सहित कुल 8 चोटियां नेपाल में मौजूद हैं. यही वजह है कि नेपाल पर्वतरोहियों के लिए सबसे पसंदीदा जगह है.


ये भी पढ़ें: Interesting Facts: दुनियाभर में इतना पॉपुलर क्यों है भारत? इन 10 बातों ने पूरे विश्व को किया कायल