आम लोगों को भी जिंदगी में हथौड़ी, पेचकस और कील जैसी तमाम चीजों की जरूरत होती है, जिनके बिना कई काम अटक जाते हैं. वैसे तो ये चीजें घर के आसपास मौजूद हार्डवेयर की दुकानों पर मिल जाती हैं, लेकिन हार्डवेयर की इस दुनिया में भी काफी बदलाव हो रहे हैं, जिनसे लोगों को रूबरू कराने के लिए दिल्ली के प्रगति मैदान स्थित भारत मंडपम के हॉल नंबर 11 में इंटरनेशनल हार्डवेयर फेयर इंडिया 2024 लगाया गया है. बी2बी के तहत लगे इस फेयर में आम लोगों के लिए क्या खास है और आप यहां कैसे एंट्री ले सकते हैं, जानते हैं हर बात.


कब शुरू हुआ हार्डवेयर फेयर?


भारत मंडपम में 6 दिसंबर से हार्डवेयर फेयर की शुरुआत हो चुकी है और 8 दिसंबर को इसका आखिरी दिन यानी संडे है. ऐसे में आप हार्डवेयर की नई दुनिया को देखने यहां जा सकते हैं. यहां हार्डवेयर बनाने वाली 250 से ज्यादा कंपनियों ने एग्जिबिशन लगाई है, जिसमें जर्मनी, फ्रांस, यूएसए, रूस, यूके, तुर्की, फिलीपींस, सऊदी अरब, चीन, कोरिया, इटली और ताईवान समेत करीब 35 देशों से 10 हजार से ज्यादा कारोबारी शामिल हो रहे हैं. 


यहां कैसे पहुंच सकते हैं आप?


इस हार्डवेयर फेयर में तरह-तरह के हार्डवेयर प्रॉडक्ट्स की एग्जिबिशन लगाई गई है, जिसमें आप ऐसे प्रॉडक्ट्स से रूबरू हो सकते हैं, जो पर्यावरण को बिल्कुल भी नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. यहां जाने के लिए आपको www.hardwarefair-india.com पर रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जो बिल्कुल फ्री है. यहां आप विजिटर के तौर पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. यहां जाने के लिए आपको दिल्ली मेट्रो के सुप्रीम कोर्ट मेट्रो स्टेशन जाना होगा, जहां से लोगों को हॉल नंबर 11 तक ले जाने के लिए शटल की व्यवस्था भी की गई है. वैसे तो यह फेयर बायर्स, रिटेलर्स और डिस्ट्रिब्यूटर्स के लिए है, लेकिन हार्डवेयर की दुनिया में आ रहे बदलाव से रूबरू होना चाहते हैं तो आप भी यहां जा सकते हैं.


इस फेयर की जरूरत क्यों?


बता दें कि हार्डवेयर फेयर की शुरुआत 2023 में कोलनमेस्से की ओर से की गई थी. इसका मकसद हार्डवेयर इंडस्ट्री को नए मौके मुहैया कराना है. कोलनमेस्से के एमडी मिलिंद दीक्षित ने बताया कि भारत का हार्डवेयर और बिल्डिंग मटीरियल मार्केट बदलाव के दौर से गुजर रहा है. नए जमाने के कंस्यूमर्स ऐसे प्रॉडक्ट्स की डिमांड कर रहे हैं, जो पर्यावरण के अनुकूल हो. इसके अलावा भारत की ग्रोइंग इकोनॉमी और इंफ्रास्ट्रक्चर पर बढ़ते खर्च के साथ हार्डवेयर व बिल्डिंग मटीरियल की मांग लगातार बढ़ रही है. वहीं, सरकार की ओर से बढ़ाए गए 'मेक इन इंडिया' और अफॉर्डेबल हाउसिंग जैसे कदम भी इसकी रफ्तार बढ़ा रहे हैं. उन्होंने बताया कि 2024 में भारत का फर्नीचर हार्डवेयर मार्केट 3.04 बिलियन डॉलर का है. माना जा रहा है कि इसमें 15.49 पर्सेंट की दर से ग्रोथ होगी, जिससे यह सेक्टर 2029 तक 6.26 बिलियन डॉलर तक पहुंच जाएगा.


यह भी पढ़ें: कपल्स के लिए बेस्ट हैं दिल्ली की ये 6 प्लेस, यादगार बन जाएगा हनीमून