International Trains From India: इन ट्रेनों से ट्रैवल करके कुछ घंटों में पहुंचे विदेश, देखें विदेश जाने वाली ट्रेनों की लिस्ट
International Trains: भारत और पाकिस्तान के बीच में एक ट्रेन चलती है जिसका नाम है समझौता एक्सप्रेस. यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से अटारी और फिर अटारी से पाकिस्तान के लाहौर के बीच में चलती है.
International Trains From India: भारत में बड़ी संख्या में लोग डेली ट्रेन से ट्रैवल करते हैं. ऐसे में रेलवे को भारत की लाइफलाइन (Lifeline) माना जाता है. भारतीय रेल का नेटवर्क (Indian Rail Network) बहुत बड़ा है और यात्री इससे ट्रैवल करके बड़ी आसानी से देश के एक कोने से दूसरे कोने तक पहुंच जाते हैं. लेकिन, क्या आपको पता हैं कि देश में कभी ऐसी भी ट्रेनें चलती हैं तो यात्रियों को एक देश से दूसरे देश में लेकर जाती है. जी हां भारत में कई इंटरनेशनल ट्रेन (International Trains) हैं जो देश को उसके पड़ोसी देशों (Neighbouring Countries) से जोड़ने का काम करती है.
ज्यादातर इंटरनेशनल ट्रैवलिंग (International Travelling) की बात होती है तो हमारे दिमाग में केवल फ्लाइट (Flight) से ट्रैवल करने का ख्याल आता है. लेकिन, ऐसा नहीं हैं. भारतीय रेलवे कई ऐसी ट्रेनें भी ऑपरेट करता है तो हमें कुछ ही घंटों में हमें विदेश ले जा सकती है. तो चलिए हम आपको देश से ऑपरेट होने वाली कुछ इंटरनेशनल ट्रेनों (International Trains From India) के बारे में बताते हैं-
1. समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express)
भारत और पाकिस्तान के बीच में एक ट्रेन चलती है जिसका नाम है समझौता एक्सप्रेस (Samjhauta Express). यह ट्रेन नई दिल्ली स्टेशन से अटारी और फिर अटारी (Attari Border) से पाकिस्तान के लाहौर (Lahore) के बीच में चलती है. इस ट्रेन का संचालन हफ्ते में दो बार किया जाता है. इस ट्रेन को पहली बार साल 1976 में चलाने का फैसला किया गया था. इसके बाद यह साल 1994 तक हर दिन यह ट्रेन चलती थी. इस ट्रेन में ट्रेवल करने के लिए आपके पास वीजा होना जरूरी है. आप इस ट्रेन में बैठकर पंजाब के अमृतसर (Amritsar) से अटारी क्रॉस करते हुए 27 किलोमीटर का सफर तय करके केवल 3 से 4 घंटे में पाकिस्तान के लाहौर पहुंच जाएंगे.
2. मैत्री एक्सप्रेस (Maitree Express)
अगर आप भारत से बांग्लादेश जाना चाहते हैं तो मैत्री एक्सप्रेस (Maitree Express) से ट्रैवल करके आसानी से जा सकते हैं. यह ट्रेन भारत के कोलकाता (Kolkata) से चलकर बांग्लादेश (Bangladesh) के ढाका जाती है. यह ट्रेन हफ्ते में 6 दिन चलती है. इस ट्रेन का संचालन साल 2008 में शुरू किया गया था. इस ट्रेन में ट्रेवल करने के लिए यात्रियों के पास बांग्लादेश का वीजा होना आवश्यक है. यह ट्रेन कुल 375 किलोमीटर की यात्री तय करती है.
3. बंधन एक्सप्रेस (Bandhan Express)
साल 2017 में भारत बांग्लादेश के बीच एक और ट्रेन की शुरुआत की गई. इस ट्रेन का नाम है बंधन एक्सप्रेस (Bandhan Express). इस ट्रेन की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा की गई थी. यह ट्रेन भारत के कोलकाता से चलकर बांग्लादेश के खुलना (Khulna). यह एक एसी ट्रेन है जिसमें ट्रैवल करने के लिए आपके पास बांग्लादेश का लीगल वीजा होना चाहिए.
4. थार लिंक एक्सप्रेस (Thar Link Express)
भारत से पाकिस्तान के बीच एक और ट्रेन चलती है जिसका नाम है थार लिंक एक्सप्रेस (Thar Link Express). यह भारत के जोधपुर के भगत की कोठी स्टेशन से पाकिस्तान के मुनाबाओ जंक्शन के बीच चलती है. इस ट्रेन कुल 325 किलोमीटर का सफर तय करती है और आपको केवल 6 घंटे में पाकिस्तान पहुंचा देती है.
ये भी पढ़ें-
Summer Camp: गर्मी में बच्चों को बिजी रखने के बेस्ट 5 तरीके, सीखेंगे कुछ अच्छी बातें भी
Parenting Tips: बच्चों के रैशेज होने पर लगाएं ये घरेलू चीजें, तुरंत मिलेगा आराम