भारत में योग का एक लंबा इतिहास है और यह हमारी संस्कृति का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है. योग न केवल हमारे शरीर को मजबूत और स्वस्थ बनाता है, बल्कि मानसिक शांति भी देता है. इससे तनाव कम होता है और हम दिनभर ऊर्जा से भरे रहते हैं. अगर आप कुछ नया योग अनुभव करना चाहते हैं तो यहां अंडरवॉटर योगा से लेकर माउंटेन योगा तक की जाती है. इंटरनेशनल योगा डे पर इन खास डेस्टिनेशन्स पर जाकर आप योग का पूरा लाभ लें. आइए, जानते हैं इन खास योग जगहों के बारे में. 


ऋषिकेश, उत्तराखंड
ऋषिकेश को योग की राजधानी कहा जाता है. यहां कई प्रसिद्ध योग केंद्र और आश्रम हैं, जैसे परमार्थ निकेतन, जहां आप योग की बुनियादी और उन्नत शिक्षा ले सकते हैं. गंगा नदी के किनारे योग करना एक खास अनुभव होता है. इंटरनेशनल योगा डे पर यहां दुनियाभर से लोग आते हैं और सामूहिक योगाभ्यास करते हैं. 


गोवा में अंडरवॉटर योगा
गोवा अपनी नाइटलाइफ के लिए मशहूर है, लेकिन यहां आप अंडरवॉटर योगा का अनोखा अनुभव भी ले सकते हैं. गोवा के अंजुना और पालोलेम बीच पर कई योग ट्रेनिंग सेंटर हैं, जहां योग और ध्यान की वर्कशॉप्स होती हैं. पानी के नीचे योग करने से आपका मन और शरीर दोनों शांत होते हैं. 


धर्मशाला, हिमाचल प्रदेश
धर्मशाला हिमालय की गोद में बसा एक सुंदर स्थान है. यहां माउंटेन योगा का अनुभव बेहद खास है. बर्फीली पहाड़ियां और हरी-भरी वादियां आपके योग अभ्यास को और भी प्रभावी बनाती हैं।. यहां कई योग केंद्र और रिट्रीट्स हैं, जहां आप माउंटेन योगा कर सकते हैं. 


केरल के बैकवाटर
केरल के बैकवाटर में योग करना एक अद्भुत अनुभव है. यहां की हरियाली, पानी और शांत वातावरण आपको योग अभ्यास के लिए प्रेरित करता है. कई योग रिसॉर्ट्स और आयुर्वेदिक केंद्र यहां स्थित हैं, जहां आप योग और ध्यान का पूरा आनंद ले सकते हैं.


अंडमान और निकोबार द्वीप समूह
अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में बीच योगा का आनंद लें.  यहां के सुंदर समुद्र तट और साफ पानी आपके योग अनुभव को और भी खास बनाते हैं. यहां के शांतिपूर्ण माहौल में योग करना मन और शरीर दोनों के लिए बहुत फायदेमंद है.


यह भी पढ़ें:
ये हैं साउथ इंडिया के टॉप हनीमून डेस्टिनेशंस, कसम से फिल्मों वाली आएगी फीलिंग