IRCTC Bali Package: बाली जाने के लिए लखनऊ वालों हो जाओ तैयार, IRCTC लाया पैकेज शानदार
Travel Tips: लखनऊ में रहते हैं और विदेश घूमने की तमन्ना है तो आईआरसीटीसी आपके लिए खास टूर पैकेज लेकर आया है.
खूबसूरत बीचेज, मंदिरों, कल्चर और नेचर की बात हो और कोई बाली का जिक्र न करे, ऐसा हो ही नहीं सकता. इंडोनेशिया का यह छोटा-सा आइलैंड अपनी खूबसूरती के लिए इतना मशहूर है कि हर कोई अपनी जिंदगी में एक बार यहां जरूर जाना चाहता है. यही वजह है कि आईआरसीटीसी ने बाली के लिए स्पेशल पैकेज तैयार किया है, जिसका लुत्फ सबसे ज्यादा लखनऊ वाले उठा सकते हैं. हालांकि, देश के बाकी हिस्सों में रहने वाले भी यह पैकेज बुक कर सकते हैं, लेकिन उन्हें फ्लाइट लखनऊ से ही लेनी होगी. आइए आपको इस पैकेज की पूरी डिटेल विस्तार से बताते हैं.
इतने दिन का है यह टूर पैकेज
बता दें कि आईआरसीटीसी ने थ्रिलिंग बाली के नाम से स्पेशल टूर पैकेज तैयार किया है, जो छह रात और सात दिन का रहेगा. इस पैकेज के तहत टूर की शुरुआत 27 अगस्त को होगी और यह ट्रिप दो सितंबर को खत्म हो जाएगी. इस पैकेज में टूरिस्ट्स को फोर स्टार एकमंडेशन दी जाएगी.
पैकेज में क्या-क्या मिलेंगी सुविधाएं?
बता दें कि इस पैकेज में आना-जाना, रहना, खाना-पीना और घूमना सबकुछ शामिल है. टूरिस्ट्स को ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर आईआरसीटीसी की ओर से ही मुहैया कराया जाएगा. पैकेज के लिए टूरिस्ट्स को 27 अगस्त को शाम 7:50 बजे लखनऊ से फ्लाइट मिलेगी, जो 27 अगस्त को रात 10:10 बजे बेंगलुरु पहुंचेगी. बेंगलुरु से सभी टूरिस्ट्स को 28 अगस्त रात 12:50 बजे बाली की फ्लाइट मिलेगी, जो सुबह 10:20 बजे बाली पहुंच जाएगी. इसी तरह दो सितंबर को सुबह 11:20 बजे बाली से फ्लाइट मिलेगी, जो दोपहर 3:15 बजे बेंगलुरु आ जाएगी. इसके बाद टूरिस्ट्स को शाम 6:15 की फ्लाइट से लखनऊ भेजा जाएगा. बता दें कि सभी फ्लाइट्स इंडिगो की रहेंगी.
कितनी होगी पैकेज की फीस?
अगर आप अकेले यह टूर करना चाहते हैं तो आपको 1,14,900 रुपये देने होंगे. वहीं, डबल शेयरिंग में आपको 1,06,400 रुपये प्रति व्यक्ति देने होंगे. इसके अलावा ट्रिवल शेयरिंग में किराया 1,05,700 रुपये प्रति व्यक्ति हो जाएगा. बच्चों के लिए अगर आपको बेड की जरूरत है तो 1,00,200 रुपये प्रति बच्चे के हिसाब से किराया देना होगा. वहीं, बिना बेड के यह बुकिंग 92,900 रुपये होगी.
यहां मिलेगी पैकेज की पूरी जानकारी
अगर आपको पैकेज के बारे में कुछ और जानकारी चाहिए तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर संपर्क कर सकते हैं. खास बात यह है कि इस पैकेज को लेने के लिए आपका पासपोर्ट कम से कम छह महीने के लिए वैलिड होना चाहिए.
यह भी पढ़ें: पहाड़ों की सैर करना चाहते हैं गोरखपुर वाले तो चेक कर लें IRCTC का यह पैकेज, खाने-पीने के नहीं देने होंगे पैसे