टूरिज्म को बढ़ावा देने के लिए भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम यानी आईआरसीटीसी समय-समय पर यात्रा पैकेज लॉन्च करता रहता है. आईआरसीटीसी अपने यात्रीगण को कुफरी-शिमला घूमने जाने देने का एक खास मौका दे रहा है. इस पैकेज के तहत आपको चंडीगढ़ शिमला कुफरी घूमने का मौका मिलेगा. इस पैकेज का नाम BLISSFUL HIMANCHAL WITH CHANDIGARH-SHIMLA-KUFRI EX LUCKNOW (NLR030) है. अगर आप भी इस गर्मी में ठंडी जगह जाने का मन बना रहे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है.
कहां से शुरू होगा पैकेज
यह 15 मार्च 2024 से शुरू होगा. इन पैकेजों में खास बात यह है कि आपको एक बार पैसा देना होगा, उसके बाद आपको होटल, यात्रा आदि के बारे में कोई समस्या नहीं होगी और आपको प्रत्येक स्थान पर पहले ही बुकिंग मिल जाएगी. इस 6 दिन और 5 रात के पैकेज के तहत, आपको विभिन्न शहरों का दौरा करने का मौका मिलेगा. यह पैकेज लखनऊ से शुरू होगा.
कितने दिनों का है ये पैकेज
पैकेज का नाम – BLISSFUL HIMANCHAL WITH CHANDIGARH-SHIMLA-KUFRI EX LUCKNOW (NLR030)
घूमने के स्थान - चंडीगढ़ शिमला कुफरी
यात्रा की अवधि - 6 दिन/5 रात
भोजन योजना - नाश्ता
यात्रा का तरीका - ट्रेन कार
अगली प्रस्थान तिथि - 15 मार्च 2024
कितना आएगा खर्च
इस पैकेज की शुरुआत प्रति व्यक्ति से रुपये 16440 से होगी. इस लागत में आपके होटल रहने, नाश्ते और परिवहन शामिल हैं. थर्ड एसी में सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए 39270 रुपये और दो लोगों के लिए 21340 रुपये और तीन लोगों के लिए16440 रुपये देने होंगे. 5 से 11 वर्ष के बच्चे को एक बिस्तर के साथ रुपये 10350 और बिना बिस्तर के 9605 रुपये देने होंगे.
कैसे करें बुक
यात्री इस हवाई यात्रा पैकेज को आईआरसीटीसी वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। इसके अलावा, बुकिंग आईआरसीटीसी पर्यटन सुविधा केंद्र, क्षेत्रीय कार्यालयों और क्षेत्रीय कार्यालयों के माध्यम से भी की जा सकती है.
ये भी पढ़ें : नदी के नीचे बनी मेट्रो में आपको भी करना है यात्रा? जानिए कब से शुरू होगी ये ट्रेन