श्रीलंका के लिए IRCTC लाया शानदार टूर पैकेज, जानिए कितना है किराया
IRCTC के लखनऊ कार्यालय ने 09 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक 'द रामायणा सागा' टूर पैकेज लॉन्च किया है. इस पैकेज में आपको कई सुविधाएं दी जाएगी.
भारतीय रेलवे यातायात निगम (IRCTC) ने उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से श्रीलंका के लिए एक अद्वितीय हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. IRCTC ने इस पैकेज को 'द रामायणा सागा' टूर पैकेज का नाम दिया है. IRCTC के लखनऊ कार्यालय ने 09 मार्च 2024 से 15 मार्च 2024 तक कार्यान्वित होने वाले इस 07 दिन और 06 रात्रि टूर पैकेज की शुरुआत की है.
इस 'द रामायणा सागा' टूर के तहत IRCTC द्वारा कोलंबो में मुनीश्वर मंदिर, कैंडी में मनावरी राम मंदिर और स्पाइस गार्डन, रम्बोडा वॉटर फॉल, टी गार्डन, नुवारा एलिया में सीता अम्मा मंदिर, अशोक वाटिका, ग्रेगरी झील, दिवारुमपोला (सीता अग्नि परीक्षा स्थल) के स्थानों की स्थानीय यात्राएं की जाएंगी.
कितना आएगा खर्च
इस टूर पैकेज में लखनऊ से कोलंबो के लिए और लखनऊ वापस जाने के लिए पर्यटकों के लिए व्यवस्थाएं की गई हैं. इस हवाई यात्रा पैकेज में आने-जाने की हवाई यात्रा, तीन स्टार होटलों में आवास, भारतीय भोजन की व्यवस्था (नाश्ता, दोपहर का भोजन, और रात का खाना) IRCTC द्वारा की जाएगी. इस टूर पैकेज के लिए पैकेज की कीमत को तीन व्यक्तियों के साथ साथ रहने के लिए प्रति व्यक्ति के लिए 71000 रुपये में निर्धारित किया गया है. जबकि दो व्यक्तियों के साथ साथ रहने के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति के लिए 72200 रुपये है. एक व्यक्ति के रहने के लिए पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति के लिए 88800 रुपये है. यदि बच्चा माता-पिता के साथ रहता है, तो बच्चे के लिए पैकेज की कीमत विशेष बेड के साथ 57300 रुपये है और बिना बेड के साथ 54800 रुपये है.
कैसे करें बुकिंग
इस पैकेज की बुकिंग पहले आने वाले पहले की आधार पर की जाएगी. आईआरसीटीसी ने यह भी कहा कि इस यात्रा की बुकिंग के लिए, ऑनलाइन बुकिंग भी IRCTC के कार्यालयों पर की जा सकती है, जो पर्यटन भवन, गोमती नगर, लखनऊ और कानपूर में स्थित हैं और IRCTC वेबसाइट www.irctctourism.com से बुकिंग की जा सकती है.
ये भी पढ़ें : लॉन्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप में बढ़ा गैजेट्स का इस्तेमाल, एहसास होगा एकदम पास है पार्टनर