IRCTC Tour Package: यदि आप वीकेंड के दौरान आस-पास किसी प्लेस में जाने का प्लान बना रहे हैं, तो आप अमृतसर की ओर बढ़ सकते हैं. IRCTC ने इसके लिए एक शानदार योजना बनाई है. यह यात्रा 13 मार्च से शुरू हो रही है. आइए आपको इंडियन रेलवे के इस पैकेज के बारे में डिटेल में बताते हैं.


कितने दिनों का है ये पैकेज


ये पैकेज 4 रातें-5 दिनों के लिए  है. आप दो दिन की छूट्टी और दो दिनों का वीक ऑफ पर जाने का प्लान बना सकते हैं और अपने परिवार और दोस्तों के साथ मजा कर सकते हैं. इस यात्रा का प्रारंभ मुंबई से 18:45 बजे होगा. 


कितनी है कीमत


अब यदि हम मुंबई -अमृतसर यात्रा पैकेज के लिए किराया की बात करें, तो यह 15500 रुपये से शुरू होता है. यदि आप एकल जा रहे हैं तो आपको प्रति व्यक्ति 22000 रुपये खर्च करना होगा. यदि 2 लोग जा रहे हैं तो प्रति व्यक्ति 16000 रुपये खर्च पड़ेगा. जबकि तीन लोगों के लिए यह 15500 रुपये खर्च होगा. यदि आपके साथ कोई बच्चा जा रहा है और उसकी आयु 5 से 11 वर्ष है, तो आपको बिना बिस्तर के 12900 रुपये और बिस्तर सहित 13300 रुपये देना होगा.


इस पैकेज में क्या शामिल है


इस पैकेज में रोज 2 टाइम का भोजन सहित होटल AC बस में यात्रा आदि शामिल है. इस पैकेज में आप 18:50 बजे मुंबई से निकलेंगे फिर 23:40 बजे अमृतसर आ जाएंगे फिर रात को यहां होटल में आरम करेंगे. तीसरे दिन नाश्ते के बाद स्वर्ण मंदिर, जलियांवाला बाग और वाघा बॉर्डर ले जाया जाएंगा. रात्रि भोजन और रात्रि विश्राम अमृतसर में होगा. चौथे दिन नाश्ते के बाद होटल से गोबिंदगढ़ किले का दौरा करने ले जाया जाएगा.18:30 बजे ट्रेन पकड़ने के लिए अमृतसर रेलवे स्टेशन ले जाया जाएगा. पांचवे दिन आप 23:35 बजे मुंबई पहुंच जाएगें.


ऑफिशियल लिंक पर कर सकते हैं विजिट


इस पैकेज को बुक करने आप ऑफिशियल लिंक पर भी विजिट कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें : ऑफिस से छुट्टी मिलना है बहुत मुश्किल, वीकेंड में जाए राजस्थान में ये खूबसूरत जगह