IRCTC द्वारा समय-समय पर पर्यटकों के खास पैकेज लॉन्च किया जाता है. जिससे यात्रियों को कई सुंदर स्थलों का दौरा करने का मौका मिलता है. एक बार फिर IRCTC द्वारा पुण्य क्षेत्र यात्रा पुरी-काशी-अयोध्या (SCZBG20) नामक एक पर्यटन पैकेज की घोषणा की है.इस IRCTC पैकेज का नाम Punya Shetra Yatra Puri Kashi Ayodhya है. ये टूर पैकेज मार्च के लिए है. आप इस पैकेज को बुक करके इन शहरों में होली भी मना सकते हैं. अगर आप इस होली इन जगहों पर मनाएंगे तो आपको कुछ खास और अलग महसूस होगा. इस पैकेज की शुरुआत 23 मार्च से होगी. ये टूर पैकेज  8 रात और 9 दिनों का होगा.


कौन-कौन से स्थान ले जाया जाएंगा



  • पुरी: भगवान जगन्नाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर

  • गया: विष्णु पद मंदिर

  • वाराणसी: काशी विश्वनाथ मंदिर और कोरिडोर, काशी विशालक्षी और अन्नपूर्णा देवी मंदिर शाम का गंगा आरती

  • अयोध्या: राम जन्म भूमि, हनुमानगढ़ी और सरयू नदी पर आरती

  • प्रयागराज: त्रिवेणी संगम



कितना आएगा खर्च


इस पैकेज में आपको इकोनॉमी में डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 15,100 रुपये देना होगा. वहीं अगर आपके साथ कोई 5 से लेकर 11 साल का बच्चा है तो 14,100 रुपये उसका अलग से देना होगा. स्टैंडर्ड कैटेगरी में डबल और ट्रिपल शेयरिंग के लिए 24,00 हजार देना होगा. अगर आपके साथ कोई बच्चा जाता है तो आपको 22,800 रुपये देना होगा. वहीं कंफर्ट कैटेगरी में बुकिंग के लिए आपको 31, 400 रुपये देने होंगे. वहीं अगर आपके साथ कोई 5 से 11 साल का कोई बच्चा जाता है तो उसके लिए आपको 29,900 रुपये देने होंगे.


कितने और कैसे कर सकते हैं बुक


इस टूर पैकेज की शुरुआत सिकंदराबाद से होगी. इस पर्यटन पैकेज को 716 लोग बुक कर सकते हैं। जिसमें 460 स्लीपर कक्ष में उपलब्ध सीटें होंगी, 206 तीसरी एसी में और 50 सेकंड एसी में. यदि आप भी इस टूर पैकेज की बुकिंग करने की सोच रहे हैं, तो आप IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से बुक कर सकते हैं.


ये भी पढ़ें : रिलेशनशिप में अब ब्रेडक्रंबिंग कर मतलब निकाल रहे लोग, जानिए क्या होता है Breadcrumbing