(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC के इस पैकेज में करें एक साथ 2 ज्योतिर्लिंग के दर्शन, सिर्फ इतना ही आएगा खर्च
IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लाया है. जिसके तहत आपको दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. इस पैकेज में यात्रा 4 रात 5 दिनों के लिए है, जो 3 अप्रैल से शुरू होगी.
अगर आप भी कहीं घूमने जाने का मन बना रहे हैं और आपका सपना है कि आप 12 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करें. तो आप इस बार 2 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन एक साथ कर सकते हैं. आपको बता दें कि IRCTC एक शानदार टूर पैकेज लाया है. जिसके तहत आपको दो ज्योतिर्लिंगों के दर्शन करने का मौका मिलेगा. यह यात्रा फ्लाइट के माध्यम से की जाएगी. आप इस टूर पैकेज को आईआरसीटीसी के माध्यम से एक सस्ती कीमत पर बुक कर सकते हैं. आइए जानते हैं आपको इस पैकेज में और क्या-क्या सुविधा मिलेगी और ये पैकेज कितने दिनों का है. दो ज्योतिर्लिंग यात्रा के तहत आप ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर की यात्रा कर सकेंगे.
कितने दिनों का पैकेज
इस पैकेज में यात्रा 4 रात 5 दिनों के लिए है, जो 3 अप्रैल से शुरू होगी. इस टूर पैकेज के दौरान, पर्यटक ओमकारेश्वर, महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंगों का दर्शन कर सकेंगे. पैकेज की शुरुआत हैदराबाद से होगी. इस पैकेज के जरिए आप इंदौर, उज्जैन, ओंकारेश्वर घूम सकते हैं. खास बात है कि इस पैकेज के जरिए आपको ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग दर्शन करने का भी मौका मिलेगा.
टूर पैकेज की खास बातें
पैकेज का नाम - MADHYA PRADESH MAHA DARSHAN (SHA15)
जाने वाला स्थान - इंदौर, उज्जैन, ओमकारेश्वर
प्रस्थान तिथि - 3 अप्रैल 2024
भोजन योजना - नाश्ता और रात का भोजन
यात्रा की अवधि - 5 दिन / 4 रात
यात्रा का तरीका - फ्लाइट
वर्ग - कम्फर्ट
कितना आएगा खर्च
टूर पैकेज के लिए टैरिफ यात्री द्वारा चुनी गई ऑक्यूपेंसी के अनुसार होगा. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च रुपये 25650 है. डबल ऑक्यूपेंसी के लिए, प्रति व्यक्ति रुपये 26700 देने होंगे. जबकि सिंगल ऑक्यूपेंसी के लिए प्रति व्यक्ति खर्च रुपये 33350 है. 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए, बिस्तर सहित शुल्क रुपये 23550 है और बिना बिस्तर के लिए रुपये 21450 है. 5 वर्ष से कम आयु के बच्चे के लिए, रुपये 17550 खर्च किए जाएंगे. यात्री इस टूर पैकेज के लिए IRCTC वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Holi 2024: होली पर ट्रेनों पर आ रही है वेटिंग तो इस ट्रिक से करें टिकट, आराम से मिल जाएगा कंफर्म टिकट