IRCTC Tour Package: केवल 5 हजार में शिरडी घूमने का खास मौका, पापा-मम्मी को करवा दें दर्शन
हर साईं भक्तों की इच्छा होती है कि वे शिरडी धाम जाएं. हर कोई बाबा के पवित्र निवास में जाकर उनका आशीर्वाद मांगना चाहता है. आप भी IRCTC के इस पैकेज में वहां जा सकते हैं.
![IRCTC Tour Package: केवल 5 हजार में शिरडी घूमने का खास मौका, पापा-मम्मी को करवा दें दर्शन IRCTC Cheap Tour Package Special opportunity to visit Shirdi in just Rs five thousand know all details IRCTC Tour Package: केवल 5 हजार में शिरडी घूमने का खास मौका, पापा-मम्मी को करवा दें दर्शन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/18/68fc99ab930bec56570aaf6db51762751713434477875905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
शिरडी के साईंबाबा का मंदिर देश में सबसे प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है. हर साल लाखों लोग यहां आते हैं. अधिकांश लोग यात्रा का प्लान नहीं बना पाते. ऐसे में IRCTC शिरडी के लिए एक खास पैकेज लाया है, जिसमें आपको सभी प्रकार की सुविधाएं मिलेंगी. हर साईंं भक्तों की इच्छा होती है कि वे शिरडी धाम जाएं. हर कोई बाबा के पवित्र निवास में जाकर उनका आशीर्वाद मांगना चाहता है. अगर आप भी छुट्टियों के दौरान कुछ ऐसा ही सोच रहे हैं, तो IRCTC आपके लिए एक आकर्षक पैकेज लाया है.
IRCTC ने शिरडी जाने वाले लोगों के लिए एक नया पैकेज लॉन्च किया है जो कम कीमत में है. यह लगभग तीन दिनों की यात्रा होगी. पैकेज की कीमत रुपये 4590 से 9490 तक है. यह ट्रेन हर मंगलवार को चलेगी. इस पैकेज की शुरुआत 29 अप्रैल से हो रही है. यह ट्रेन विजयवाड़ा से शुरू होगी, तो आप कहीं से भी ट्रेन में चढ़ सकते हैं, जैसे कि खम्मम, वारंगल, सिकंदराबाद जैसे रेलवे स्टेशन. पहले दिन यात्रा विजयवाड़ा रेलवे स्टेशन से शुरू होगी और दूसरे दिन, शिरडी एक्सप्रेस ट्रेन सुबह 06:15 बजे नागरसोल पहुंचेगी. यहां से आप शिरडी पहुंचेंगे. उसी रात शिरडी में रहने के बाद, तीसरे दिन सुबह आप शनि सिघ्नापुर पहुंचेंगे, और चौथे दिन लौटेंगे.
साईं शिवम पैकेज
ऐसा ही है साईं शिवम पैकेज है. यह तीन रात-चार दिन का पैकेज होगा. इसमें शिरडी-नासिक-त्र्यम्बकेश्वर की दर्शन शामिल होंगे, जिसमें दो दिन का रहना शामिल होगा. इसके अलावा, यदि आप केवल शिरडी और शनि सिघ्नापुर जाना चाहते हैं, तो आप साईं सन्निधि एक्स-तिरुपति पैकेज ले सकते हैं. इस पैकेज में आपको एक दिन का रहना मिलेगा. आप चेन्नई-शिरडी पैकेज में यात्रा कर सकते हैं. इसमें भी आपको एक दिन का रहना मिलेगा और यह पैकेज हर बुधवार को उपलब्ध है.
एडवेंचर के साथ वाला पैकेज
यदि आप आध्यात्मिकता के साथ थोड़ी से एडवेंचर भी चाहते हैं, तो शिरडी-शनि सिंघणापुर-ग्रिश्नेश्वर-अजंता-एलोरा इस्ट औरंगाबाद पैकेज आपके लिए है. यह लगभग दो रात-तीन दिनों के लिए है. इस पैकेज में आपको साईं बाबा के साथ ही शनि सिंघणापुर-ग्रिश्नेश्वर-अजंता-एलोरा का दौरा करने का मौका मिलेगा. यह पैकेज मंगलवार, गुरुवार और शुक्रवार को उपलब्ध है. आप इन सभी पैकेजों के बारे में आधिकारिक वेबसाइट IRCTC https://www.irctctourism.com पर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : Cruise में ट्रैवल करने का सपना भी होगा पूरा, IRCTC लाया सस्ता ऑफर, फटा-फट करें बुक
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)