IRCTC Bhubaneswar Package: देश की पूर्वी हिस्सा में बसा एक तटीय राज्य ओडिशा (Odisha) अपनी खूबसूरती के लिए पीरे देश में फेमस है. यहां की राजधानी भुवनेश्वर (IRCTC Bhubaneswar Package) अपने खूबसूरत कोणार्क सन मंदिर (Konark Sun Temple) के कारण देश ही नहीं पूरी दुनिया में जाना जाता है. मंदिर की खूबसूरत बिल्डिंग देश ही नहीं पूरी दुनिया के सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित करता है. इसके साथ ही भुवनेश्वर से 50 से 60 किलोमीटर दूर पुरी अपनी धार्मिक मान्यताओं के कारण पूरे भारत में बेहद फेमस है.
यहां के जगन्नाथ मंदिर में हर साल करोड़ों श्रद्धालु आते हैं. अगर आप भी पुरी के जगन्नाथ मंदिर और भुवनेश्वर के कोणार्क मंदिर जैसी धार्मिक जगहों के दर्शन करना चाहते हैं तो इंडियन रेलवे का IRCTC आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस टूर पैकेज की शुरुआत राजधानी दिल्ली (IRCTC Bhubaneswar Package ex Delhi) से होगी. इस टूर का फायदा आप उठाने चाहते हैं तो हम आपको इस टूर पैकेज के डिटेल्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं-
IRCTC ने ट्वीट करके दी जानकारी-
आपको बता दें कि इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन यानी IRCTC ने अपने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल से ट्वीट करके जानकारी दी है कि अगर आप भुवनेश्वर (Bhubaneswar), पुरी (Puri) जैसी जगहों पर जाना चाहते हैं तो IRCTC के एयर टूप पैकेज का फायदा उठा सकते हैं. यह टूर पैकेज 3 दिन और 4 रात के हैं.
आईआरसीटीसी भुवनेश्वर टूर पैकेज के डिटेल्स-
- पैकेज का नाम- Divine Puri Tour Package
- समय सीमा-4 दिन और 3 रात
- डेस्टिनेशन-पुरी-चिल्का-कोणार्क मंदिर-भुवनेश्वर
- ट्रैवल मोड-फ्लाइट मोड
- ट्रैवल डेट-12 अक्टूबर 2022, 5 नवंबर 2022, 23 नवंबर 2022 और 7 दिसंबर 2022
- होटल-3 स्टार में रुकने की सुविधा
- टोटल सीट-30
- मील-ब्रेकफास्ट और डिनर
आईआरसीटीसी भुवनेश्वर टूर पैकेज में कितना लगेगा शुल्क-
- अकेले यात्रा करने पर आपको 37,600 रुपये चुकाने होंगे.
- दो लोगों को 29,600 रुपये प्रति व्यक्ति शुल्क देना होगा.
- तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 27,700 रुपये का शुल्क देना होगा.
- बच्चों के लिए आपको अलग से शुल्क देना होगा.
- इस पैकेज के डिटेल्स के बारे में जानने के लिए IRCTC की वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA15 पर विजिट करें.
ये भी पढ़ें-
Fact Check: क्या सरकार आपके WhatsApp Chat पर रखेगी नजर? जानिए इस वायरल दावे की सच्चाई
PPF Rules: क्या मैच्योरिटी से पहले भी PPF अकाउंट से निकाले जा सकते हैं पैसे? जानिए नियम और शर्तें