IRCTC Tour Package:  अगर आप भी  तमिल नाडु जाने का प्लान बना रहे हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए चेन्नई-ऊटी जाने का मौका लेकर आया है. IRCTC आपके लिए एक विशेष अवसर लाया है. हम आपको बताएंगे कि भारतीय रेलवे केटरिंग और पर्यटन निगम, यानी IRCTC ने बहुत शानदार और किफायती टूर पैकेज का अवसर दिया है. इस पैकेज की सहायता से आप अच्छी तरह से सस्ते दामों पर साउथ भारत घूम सकते हैं. इस पैकेज में आप अपने गर्लफ्रेंड या परिवार के साथ आराम से यात्रा कर सकते हैं.


IRCTC ने इस टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए एक ट्वीट किया है. यह पैकेज 4 रातें और 5 दिनों का है और इसे 'CHENNAI-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI (SMR007)कहा गया है. यह पैकेज 14 मार्च, 2024 से शुरू होगा. इस पैकेज में आप चेन्नई - ऊटी - मुदुमलाई - कुन्नूर घूम सकते हैं. यह काफी कम कीमत पर है. इस पैकेज में आपको कई सुविधाएँ मिलेंगीं. इसके साथ ही, इसमें यात्रा बीमा भी शामिल है.



  • पैकेज का नाम – CHENNAI-OOTY-MUDUMALAI-CHENNAI (SMR007)

  • घूमने के स्थान – चेन्नई - ऊटी - मुदुमलाई - कुन्नूर

  • यात्रा की अवधि - 4 रातें और 5 दिन

  • प्रस्थान तिथि – 14 मार्च, 2024

  • यात्रा का तरीका - ट्रेन


ये है घूमने का प्लान


पहले दिन चेन्नई सेंट्रल रेलवे स्टेशन से ट्रेन संख्या 12671 नीलगिरी एक्सप्रेस 21.05 बजे यात्रा के लिए निकलेगी. दूसरे दिन 06.15 बजे मेट्टुपालयम पर ट्रेन का आगमन होगा. फिर रोड से ऊटी जाना होगा. ऊटी में होटल में चेक इन किया जाएगा. डोड्डाबेट्टा चोटी और चाय संग्रहालय ले जाया जाएगा फिर ऊटी शहर वापस जाएंगे. ऊटी झील और वनस्पति उद्यान की यात्रा होगी फिर रात को ऊटी में विश्राम होगा. तीसरे दिन सुबह फिल्म शूटिंग स्थलों, पायकारा झरनों और झील आदि का दौरा करेंगे. मुदुमलाई वन्यजीव अभयारण्य जाएंगे. मुदुमलाई में हाथी शिविर का दौरा, जंगल की सवारी बाद में वापस होटल में ऊटी में रात को विश्राम करेंगे. सुबह अकेले ही ऊटी का भ्रमण करें. ऊटी में होटल से चेक आउट करें. सिम्स पार्क, लैम्ब्स रॉक और डॉल्फ़िन नोज़ की यात्रा के बाद सड़क मार्ग से मेट्टुपालयम के लिए आगे बढ़ेंगे फिर अगले दिन वापस चेन्नई. 


कितना है किराया


इस पैकेज की कीमत की बात करें तो अगर एक व्यक्ति है तो किराया 20900 रुपये होगा. अगर दो व्यक्ति हैं तो किराया प्रति व्यक्ति 10950 रुपये  होगा, अगर तीन व्यक्ति हैं तो किराया प्रति व्यक्ति Rs 8350 होगा. 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए एक बिस्तर के साथ शुल्क Rs 6150  है और 5 से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बिना बिस्तर के शुल्क Rs 6150 है. यात्री इस टूर पैकेज के लिए IRCTC वेबसाइट irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुकिंग कर सकते हैं. 


ये भी पढ़ें : गर्मी से राहत पाने के लिए कहीं जाने का बना रहे हैं प्लान? महाराष्ट्र की इन जगहों पर जाकर यादगार बनाएं पल