गोवा ऐसी जगह है जहां कोई भी त्यौहार अच्छा से मनाया जा सकता है और साथ ही वहां कई खूबसुरत चीजें भी है. इसके अलावा, यहां की नाइट लाइफ और समुद्र तट सांस्कृतिक कई पर्यटकों को आकर्षित करते हैं. कई बार ऐसा होता है कि हमे ये इतना मंहगा पड़ता है. ऐसे में लोगों को हर बार योजनाएं टालना ही पड़ता है.
अगर गोवा जाना आपका सपना है, तो इस बार यह हकीकत बन सकता है. IRCTC ने नए साल पर यात्रीओं के लिए ऐसी पेशकश की है, जिसमें आप बहुत कम बजट में गोवा यात्रा कर सकेंगे. यह यात्रा 22 जनवरी 2024 से शुरू होगी. IRCTC ने इस यात्रा को 'न्यू ईयर बोनांजा इन गोवा' (EGA013B) कहा है. इस यात्रा के माध्यम से आप गोवा के प्रत्येक प्रसिद्ध और सुंदर स्थानों का दौरा कर सकेंगे.
IRCTC ने पैकेज की कीमतें एक व्यक्ति के लिए ₹47,210 रखी है. अगर दो लोग साथ में जाएगे तो एक का ₹36,690 होगा. तीन लोगों के लिए जाने के लिए ₹36,070 लगेगा. 5 से 11 वर्ष के बच्चों को ₹35,150 देना होगा और 2 से 4 वर्ष के बच्चों को ₹34,530 देना होगा. इस पैकेज के अनुसार, फ्लाइट गुवाहाटी से गोवा की तरफ जाएगी. इसके अलावा, आपको इकोनॉमी सीट मिलेगी. अगर आपका शिशु 0-2 वर्ष का है, तो उसका किराया बुकिंग के समय IRCTC कार्यालय में नकद में जमा करना होगा.
पहले दिन आपको सिर्फ गोवा में ही होटल में रुकना होगा. दूसरे दिन, आपको सुबह में नाश्ता करना होगा और फिर उत्तर गोवा की यात्रा शुरू होगी. इस दिन, उत्तर गोवा के पर्यटन स्थलों की यात्रा की जाएगी, जैसे कि बागा बीच, अंजुना बीच, आगुआड़ा किला. तीसरे दिन दक्षिण गोवा की यात्रा पर ले जाया जाएगा, जिसमें पुराना गोवा चर्च, मिरमार बीच और डोना पॉला शामिल होंगे. फिर शाम में आप मांडवी नदी पर रिवर क्रूज का आनंद ले सकते हैं. चौथे दिन, हमें दुधसागर जलप्रपात देखने ले जाएगा. आखिरी 5वें दिन आपको कुछ स्थलों की यात्रा करने के बाद लौटना होगा.