एक्सप्लोरर
Advertisement
IRCTC Package: बेहद सस्ता है IRCTC का ये टूर पैकेज, किफायती बजट में ही करें चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर की सैर
IRCTC Tour Package : आईआरसीटीसी किफायती बजट में चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर का टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज में खाने-पीने और ठहरने की व्यवस्था है. इस पैकेज से जुड़ हर डिटेल्स यहां जानें..
IRCTC Tour : चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर के ट्रिप का प्लान कर रहे हैं तो IRCTC आपके लिए शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. आपका यह ट्रिप बेहद ही किफायती होगी. इस पैकेज के जरिए आप चंडीगढ़, डलहौजी और अमृतसर का खूबसूरत नजारा देख पाएंगे. आइए जानते हैं इस पैकेज की A टू Z जानकारी...
भोपाल से ट्रिप की शुरुआत
IRCTC के इस पैकेज की शुरुआत मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल (Bhopal) से होगी. यह रेल टूर पैकेज है. इस पैकेज के तहत 8 रातों और 9 दिन बिताने का मौका मिलेगा. ट्रेन से आप चंडीगढ़ की सैर पर निकलेंगे. इस टूर पैकेज में ब्रेकफास्ट और डिनर की व्यवस्था रहेगी. रात में रुकने के लिए होटल में व्यवस्था की जाएगी. पैकेज का शुरुआती किराया 24,560 रुपये है.
टूर पैकेज की पूरी जानकारी
पैकेज- Dalhousie with Golden Temple, WBR76
डेस्टिनेशन- चंडीगढ़, डलहौजी, अमृतसर
टूर की अवधि- 9 दिन या 8 रात
मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर
ट्रैवल मोड- रेल
क्लास- कंफर्ट
फ्रीक्वेंसी- हर शुक्रवार
यात्रा की शुरुआत- रानी कमलापति रेलवे स्टेशन
समय- 22:40 PM
बजट फ्रेंडली है यह टूर पैकेज
यह पैकेज बजट फ्रैंडली है. ग्रुप साइज 2-3 पैसेंजर का है. ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति का खर्च 25,810 रुपये है. डबल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति का खर्च 33,135 रुपये है. अगर बच्चे साथ में हैं तो बेड और अन्य चार्ज 21,320 रुपये और अगर बिना बेड चार्ज की बात करें तो यह 19,100 रुपये है. अब अगर आपका ग्रुप साइज 4 से 5 लोगों का है तो ट्रिपल ऑक्यूपेंसी पर प्रति व्यक्ति खर्च 24,560 रुपये, डबल ऑक्यूपेंसी का प्रति व्यक्ति खर्च 28,660 रुपये और बच्चे का बेड सहित चार्ज 20,070 रुपये और बिना बेड का चार्ज 17,840 रुपये है.
बुकिंग की प्रॉसेस
अगर आप इस टूर पैकेज को लेना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट www.irctctourism.com पर जाकर ऑनलाइन बुक कर सकते हैं. ऑफलाइन यह सुविधा आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र, अंचल कार्यालय और क्षेत्रीय कार्यालय के जरिए हो सकती है.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion