गर्मी की शुरुआत हो गई है. इस दौरान लोग प्लान करना शुरू कर देते हैं कि उनको इस छूट्टी में कहां जाना है. लोग गर्मी में कई ठंडी जगहें जाने का मन बनाते हैं. वहीं कुछ लोग देश भर में और कुछ विदेश में अपनी छुट्टियों का आनंद लेने के लिए जाते हैं. भारतीय रेल खानपान और पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने ऐसे विशेष ऑफर लेकर आया है, जिसमें देश के तुलनात्मक कम खर्च में विदेशों में हॉलिडे का आनंद लिया जा सकता है. इसकी बुकिंग शुरू हो चुकी है. आइए जानते हैं विस्तार से.
विदेश में हॉलिडे करने का खर्च लाखों में होता है. ज्यादा बजट को ध्यान में रखते हुए, अधिकांश लोग देश के किसी न किसी स्थान पर यात्रा का प्लान बनाते लेते हैं, लेकिन आईआरसीटीसी द्वारा विदेश में कम बजट में यात्रा करने का एक अवसर दिया जा रहा है. इसकी बजट यह देखकर अनुमान लगाया जा सकता है कि अगर आप किसी भी विमान से कश्मीर या कन्याकुमारी कहीं भी जाते हैं और पांच दिनों तक रहने की यात्रा करते हैं, तो इस पैकेज के तहत आप विदेशों में भी इससे कम बजट में यात्रा कर सकते हैं.
किस दिन करेंगे यात्रा
यह आईआरसीटीसी का पैकेज केवल 44,600 रुपये का है. इसमें चार रात पांच दिनों में नेपाल के विभिन्न स्थानों का दौरा करवाया जाएगा. लोगों की सुविधा के लिए यात्रा को तीन विभिन्न तिथियों (23 अप्रैल, 21 मई और 25 जून) और दो शहरों दिल्ली-लखनऊ से शुरू किया जा रहा है. लोग अब अपनी छुट्टियों के अनुसार बुकिंग कर सकते हैं. इस पैकेज में पटन दरबार स्क्वायर के अलावा नेपाल के काठमांडू, पोखरा, पशुपतिनाथ और मनोकामना मंदिर शामिल हैं. इसमें काठमांडू में तीन रात और पोखरा में एक रात रहना होगा. यह पूरी यात्रा प्लाइट से होगी. पैकेज में फ्लाइट, होटल रहना, नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना शामिल है. बुकिंग करने के बाद आपको किसी भी प्रकार की चिंता करने की आवश्यकता नहीं है. आप केवल यात्रा का आनंद लें.
ऐसे करें बुक
पैकेज के तहत यात्रा के लिए, दो शहरों, लखनऊ और दिल्ली से उड़ान बोर्ड की जा सकती है. यहां से नेपाल तक, आप इंडिगो से यात्रा करेंगे और नेपाल से पोखरा तक, आप बुद्धा एयर के साथ यात्रा करेंगे. आप इस लिंक पर क्लिक करके बुकिंग कर सकते हैं https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NLO17.
ये भी पढ़ें : भारत का ऐसा अजीबो-गरीब गांव, जहां महिलाएं नहीं पहनती कपड़े, ये हैं कारण