एक्सप्लोरर
Advertisement
IRCTC Karnataka Package: सस्ते में कर्नाटक घूमने का शानदार मौका, कम पैसे में खाना-पीना, रहना सब मिलेगा
आईआरसीटीसी ने एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप कर्नाटक के कई सुंदर स्थानों की यात्रा कर सकेंगे. आइए जानते हैं आप इस पैकेज को कितने में बुक कर सकते हैं.
कर्नाटक राज्य दक्षिण भारत में यात्रा करने के लिए बेस्ट विकल्पों में से एक है. यहां लोग केवल देश के नहीं बल्कि विदेशों से भी आकर घूमने आते हैं. कर्नाटक में घूमने के लिए कई सुंदर विकल्प हैं. यदि आप भी जनवरी महीने में कर्नाटक जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके के लिए है. आईआरसीटीसी ने एक एयर टूर पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप कर्नाटक के कई सुंदर स्थानों की यात्रा कर सकेंगे.
- इस आईआरसीटीसी के एयर टूर पैकेज का नाम "ब्यूटिफ़ुल बैंगलोर" (NLA92) है. यह एयर टूर पैकेज 6 रातें और 7 दिनों के लिए है. यह पैकेज इस महीने 24 जनवरी को देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से शुरू होगा. यात्रा मोड फ्लाइट होगा. लखनऊ से बैंगलोर की यात्रा इंडिगो एयरलाइंस की फ्लाइट से की जाएगी.
- इस आईआरसीटीसी के टूर पैकेज में आप बैंगलोर, मैसूर, ऊटी और कूर्ग घूम सकेंगे. इस टूर पैकेज में कुल सीटों की संख्या 30 है. इस पैकेज में आपको एक एसी कार में घूमाया जाएगा. पूरे पैकेज में आप अच्छे कमरों में ठहरेंगे. इस पैकेज में आपको नाश्ता और रात का खाना भी मिलेगा है. इसके अलावा इस पैकेज में आपको यात्रा बीमा भी मिलेगा. इस पैकेज की कीमत में जीएसटी भी शामिल है.
- अगर हम इस टूर पैकेज की कीमत की बात करें, तो अकेले बुकिंग पर आपको Rs 55,200 खर्च करना होगा. जबकि डबल शेयरिंग पर Rs 42,800 और ट्रिपल शेयरिंग पर Rs 40,900 का खर्च होगा. इसके अलावा, 5 वर्ष से 11 वर्ष के बच्चे के लिए एक बेड खरीदने के लिए Rs 36,600 और 2 वर्ष के नीचे के बच्चे के लिए बिना बेड के Rs 34,100 खर्च करना होगा. यदि आप भी इस एयर टूर पैकेज को बुक करने की सोच रहे हैं, तो आप इसे आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद ही बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें :आप भी हैं बाइक में घूमने के शौकीन? इन खूबसूरत जगहों का लीजिए आनंद
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
साउथ सिनेमा
ट्रेंडिंग
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion