IRCTC Ladakh Tour Package: रेलवे लाया लद्दाख घूमने का गोल्डन पैकेज, सिर्फ इतना आएगा खर्च
आईआरसीटीसी एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. जिसमें आप अप्रैल से मई के किसी भी समय लदाख जाने का अपना प्लान बना सकते हैं. ये पैकेज 6 रातें और 7 दिन का है.
![IRCTC Ladakh Tour Package: रेलवे लाया लद्दाख घूमने का गोल्डन पैकेज, सिर्फ इतना आएगा खर्च IRCTC Ladakh Tour Package Railways brings golden package to visit Ladakh it will cost only this much IRCTC Ladakh Tour Package: रेलवे लाया लद्दाख घूमने का गोल्डन पैकेज, सिर्फ इतना आएगा खर्च](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/16/030a432a0d556ff40105e504498bedc01708073887593905_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
हर यात्री का सपना होता है कि वह लदाख की चट्टानी सड़कों पर बाइक चला कर जाए और पांगोंग झील की नीली पानी की सुंदरता को करीब से देखे, लेकिन बहुत कम लोग ही इसे पूरा कर पाते हैं. कभी कुछ समस्याओं के कारण और कभी कुछ सही प्लान की कमी के कारण यदि आप लंबे समय से लदाख जाने का प्लान टाल रहे है, तो आपके लिए आईआरसीटीसी एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. आप अप्रैल से मई के किसी भी समय अपना प्लान बना सकते हैं. आपको बस दिन तय करना है. इस पैकेज में आपको फ्लाइट से जाना होगा और भोजन और पीने तक हर सुविधा उपलब्ध होगी.
- पैकेज का नाम - आईआरसीटीसी के साथ लदाख डिस्कवर - एलटीसी मंजूर
- पैकेज की अवधि - 6 रातें और 7 दिन
- यात्रा मोड़ - फ्लाइट
- शामिल गए स्थान - लेह, लदाख
मिलेगी ये सुविधा
पैकेज में राउंड ट्रिप टिकट शामिल हैं. रहने के लिए अच्छी होटल सुविधाएं उपलब्ध होंगी. इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भी मिलेगा. आपको यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी. घूमने के लिए वाहन की सुविधा भी उपलब्ध होगी.
कितना देना होगा पैसा
यदि आप इस यात्रा पर अकेले जा रहे हैं, तो आपको 56,700 रुपये देना होगा. जबकि दो लोगों को प्रति व्यक्ति 51,500 रुपये देना होगा. तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 50,800 रुपये का शुल्क देना होगा. बच्चों के लिए आपको अलग-अलग शुल्क देना होगा. बिस्तर के साथ (5-11 वर्ष) आपको 49,500 रुपये और बिना बिस्तर के आपको 44,400 रुपये देना होगा. आईआरसीटीसी ने इस यात्रा पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले एक ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया है कि यदि आप लदाख के सुंदर दृश्यों को देखना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी के इस शानदार यात्रा पैकेज का लाभ उठा सकते हैं.
ऐसे करें बुकिंग
आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से इस यात्रा पैकेज के लिए बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, ज़ोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिसेस के माध्यम से भी की जा सकती है. पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.
ये भी पढ़ें : गोवा क्यों है परफेक्ट डेस्टिनेशन प्लेस? कितना आता होगा यहां खर्च?
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)