(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Package: कम पैसों में करना चाहते हैं दक्षिण भारत की सैर तो IRCTC लाया है स्पेशल पैकेज! पढ़ें डिटेल्स
Tour of South India: यह टूर पैकेज में आपको राजधानी दिल्ली से फ्लाइट से जाना आना, हर जगह ठहरने की सुविधा, खाना-पीना आदि कई सुविधाएं बहुत कम शुल्क में मिलेंगी.
IRCTC Package Tour of South India: साउथ इंडिया (South India) अपनी खूबसूरती और आकर्षक मंदिरों के लिए जाना जाता है. अगर आप अगस्त और सितंबर के महीने में साउथ इंडिया यानी दक्षिण भारत (IRCTC South India Tour) घूमने का प्लान बना रहे हैं तो इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (IRCTC) आपके लिए एक शानदार टूर पैकेज लेकर आया है. इस पैकेज की जरिए आप दक्षिण भारत के कई मंदिर और शहरों की यात्री बहुत कम दाम में कर सकते है.
यह टूर पैकेज में आपको राजधानी दिल्ली से फ्लाइट से जाना आना, हर जगह ठहरने की सुविधा, खाना-पीना आदि कई सुविधाएं बहुत कम शुल्क में मिलेंगी. आइए जानते हैं आईआरसीटीसी के साउथ इंडिया टूर पैकेज के डिटेल्स (IRCTC South India Tour Package Details) के बारे में-
IRCTC ने ट्वीट कर बताई टूर के डिटेल्स-
IRCTC यानी इंडियन रेलवे का कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन ने साउथ इंडिया टूर पैकेज के बारे में जानकारी देते हुए ट्वीट कर जानकारी शेयर की है. अपने ट्वीट में आईआरसीटीसी ने बताया है कि यह पैकेज पूरे 7 दिन और 6 रात का है. इस पैकेज के लिए आपको पूरे 45,260 रुपये का शुल्क देना होगा.
Pack your bags for a spiritual journey with IRCTC's South India Divine tour package of 7D/6N starting at ₹45260/-pp* onwards For details, visit https://t.co/omqCTEBXTs@AmritMahotsav #AzadiKiRail
— IRCTC (@IRCTCofficial) August 5, 2022
साउथ इंडिया टूर पैकेज के डिटेल्स-
- पैकेज का नाम-South India Divine Tour Package Ex Delhi
- पैकेज की अवधि-7 दिन और 6 रात
- डेस्टिनेशन-तिरुपति, चेन्नई, तिरुवनंतपुरम, कन्याकुमारी, रामेश्वरम, मदुरई
- ट्रेवलिंग मोड-फ्लाइट
- ट्रैवलिंग डेट- 19 अगस्त 2022 और 16 सितंबर 2022
- मील प्लान- ब्रेकफास्ट और डिनर की सुविधा
साउथ इंडिया टूर में मिलेगा कौन-कौन सी सुविधाएं-
- इस टूर पैकेज में आप फ्लाइट (Flight) से जाने-आने की सुविधा मिलेगी.
- इस पैकेज में आपको हर रात होटल (Hotel) में रुकने की सुविधा मिलेगी.
- हर जगह जाने के लिए कैब की सुविधा मिलेगी.
- हर जगह आपको टूर गाइड (Tour Guide) की सुविधा मिलेगी.
- कई जगह के मंदिरों में दर्शन करने के लिए टिकट भी मिलेगा.
- ट्रैवल इंश्योरेंस (Travel Insurance) की सुविधा मिलेगी.
देना होगा कितना खर्च?
1. प्रति व्यक्ति दो लोगों को 59,760 रुपये चुकाने होंगे.
2. दो लोगों को 47,190 रुपये और 3 लोगों में 45,260 रुपये देने होंगे.
3. वहीं बच्चों के लिए अलग से शुल्क देना होगा.
4. दूर की आधिक जानकारी के लिए आईआरसीटीसी के वेबसाइट https://www.irctctourism.com/pacakage_description?packageCode=NDA07 पर विजिट कर जानकारी लें.
ये भी पढ़ें-