IRCTC Offers Cheap Trip To Thailand: वैलेंटाइन वीक के मौके पर मन होता है अपने पार्टनर को एक शानदार सा सरप्राइज देने का. ये सरप्राइज किसी गिफ्ट की शक्ल में हो सकता है या किसी ट्रिप के रूप में हो सकता है. कई लोगों की ख्वाहिश होती है कि वैलेंटाइन डे पर अपने पार्टनर के साथ सात समंदर पार जाकर कुछ वक्त बिताएं. जहां समंदर का किनारा हो. रोशनी की चकाचौंध हो और रूमानियत से भरा माहौल हो. इसके लिए थाईलैंड के शहरों से बेहतर और कोई जगह क्या होगी. अब अगर बजट के कारण आप कुछ सालों से ये प्लान टालते आ रहे हों, तो इस साल उसे पूरा करने का आपके पास भरपूर मौका है. आप थाईलैंड के लिए एक बजट फ्रेंडली ट्रिप अरेंज कर सकते हैं और अपने पार्टनर को सरप्राइज भी कर सकते हैं. ये मौका इस बार आपको आईआरसीटीसी दे रहा है.
क्या है IRCTC का ऑफर?
पांच रात और छह दिन के लिए आईआरसीटीसी ने ये प्लान तैयार किया है. जिसके तहत आप थाईलैंड के दो खास शहर पटाया और बैंकॉक में घूमने का लुत्फ ले सकेंगे. ये प्लान 11 फरवरी से लेकर 16 फरवरी तक जारी रहेगा. इस बीच आप कभी भी इस ऑफर का फायदा उठा सकते हैं. ऑफर में आपको स्टे के लिए होटल, फ्लाइट का टिकट, लंच, डिनर और ब्रेकफास्ट मिलेगा.
कितना होगा खर्च?
वैसे तो वैलेंटाइन वीक के मौके पर कोई अकेले थाईलैंड जाना नहीं चाहेगा. फिर भी प्लान में सिंगल पर्सन ट्रिप भी शामिल है. जिसके लिए आपको 56,364 रु. खर्च करने होंगे. अगर दो लोग एक साथ ट्रिप पर जाते हैं तो परपर्सन ये किराया 48,300 रु. होगा. तीन लोगों के एक साथ जाने का किराया भी तकरीबन इतना ही होगा. अगर आपके ट्रिप का हिस्सा कोई बच्चा भी है तो आप वो 46,095 रु. में थाईलैंड की सैर कर सकता है. बच्चे के लिए अलग से बेड नहीं लेने पर ये किराया 40,677 रुपये होगा.
पैकेज के पूरे डिटेल
इस पैकेज का नाम है Thailand Valentine’s special with Chaophraya River Cruise Ex – Kolkata
बैंकोक और पटाया होंगे डेस्टिनेशन
टूर के लिए आपको कोलकाता से फ्लाइट मिलेगी. जिसका डिपारचर टाइम 2145 का होगा.
11 से 16 फरवरी 2023 के लिए ये ऑफर वैलिड है.
ये भी पढ़ें