एक्सप्लोरर
Advertisement
IRCTC Goa Trip: Goa Beach के बीचों-बीच अपनी लेडी लव के साथ सेलिब्रेट करें वेलेंटाइन डे, बजट की चिंता आप ना करें आपके लिए IRCTC कर रहा है
IRCTC Tour: वैलेंटाइन डे पर किफायती गोवा टूर करना चाहते हैं तो समझिए कि ये सपना साकार होने वाला है. आप आईआरसीटीसी के ऑफर का फायदा उठा कर एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं
Goa Trip On Valentine Day: किसी रोमांटिक प्लेस विजिट करने की बात हो तो सबसे पहले जेहन में गोवा की तस्वीर ही उभरती है. अब जरा सोचिए कि आपको मोहब्बत के मौसम में गोवा जाने का मौका मिल जाए. वो भी आम दिनों के मुकाबले कम खर्च में तो कैसा रहे. कपल्स के इस सपने को साकार करने में आईआरसीटीसी ने शानदार ऑफर पेश किया है. इस ऑफर का फायदा उठा कर आप अपने पार्टनर को गोवा टूर का सरप्राइज दे सकते हैं या दोनों मिलकर भी एक शानदार ट्रिप प्लान कर सकते हैं. और, अपना वैलेंटाइन डे गोवा के खूबसूरत बीचों के किनारे मना सकते हैं.
क्या है गोवा टूर पैकेज का ऑफर
आईआरसीटीसी ने जो पैकेज तैयार किया है वो 5 दिन और चार रातों का है. अकेले जाने पर ये पैकेज आपको 51 हजार रु. का पड़ेगा. हालांकि वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने के लिए आप अकेले तो जाएंगे नहीं. दो लोग जाते हैं तो पर हैड 40 हजार 5 सौ रुपये का पैकेज होगा जबकि तीन लोगों के जाने पर प्रति व्यक्ति आपको 38 हजार 150 रुपये खर्च करने होंगे.
कब से शुरू होगा ऑफर
गोवा के लिए इस टूर पैकेज की शुरूआत वैलेंटाइन वीक से ही हो जाएगी. आप 11 फरवरी से 7 मार्च तक कभी भी इस पैकेज के तहत बुकिंग करवा सकते हैं.
ये मिलेंगी सुविधाएं
आईआरसीटीसी के इस पैकेज को लेकर आपको नॉर्थ और साउथ गोवा दोनों घूमने का मौका मिलेगा. भुवनेश्वर, चंडीगढ़ और इंदौर, पटना होते हुए आपको गोवा ले जाया जाएगा. पैकेज में ही पांच ब्रेकफास्ट और पांच डिनर भी इंक्लूड हैं.
इन स्थानों पर घूम सकेंगे
पैकेज के तहत आप साउथ गोवा के मीरामार बीच, मांडवी नदी पर क्रूज की सैर करते हुए दिन बिता सकते हैं. नॉर्थ गोवा के बागा बीच, स्नो पार्क जैसी जगह भी आपको घूमने का मौका मिलेगा. इसके साथ आप सी फूड और वॉटर स्पोर्ट्स का मजा भी ले सकते हैं.
बुकिंग का तरीका
इस टूर के जरिए गोवा का मजा लेना है तो आप आईआरसीटीसी की साइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा सीधे ऑफिस जाकर भी बुकिंग की जा सकती है. वैसे पैकेज से जुड़ी सारी जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर भी मौजूद है.
ये भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
चुनाव 2024
महाराष्ट्र
बॉलीवुड
Advertisement
संजीव श्रीवास्तव, फॉरेन एक्सपर्ट
Opinion