भारत सरकार के कैंपेन 'घूमो अपना देश' के तहत आईआरसीटीसी देश के लोगों के लिए खास टूरिस्ट पैकेज बना रहा है. इसके तहत आईआरसीटीसी ने बुद्धा सर्किट का स्पेशल पैकेज तैयार किया है, जिसमें भारतीयों को बंपर डिस्काउंट भी दिया जा रहा है. आइए आपको पैकेज के पूरे प्लान से रूबरू कराते हैं.
7 रात और 8 दिन का है प्लान
आईआरसीटीसी ने बुद्धा सर्किट टूर के लिए 7 रात और 8 दिन का स्पेशल पैकेज तैयार किया है. इसके तहत टूरिस्ट्स को भगवान बुद्ध की जिंदगी से संबंधित डेस्टिनेशंस बोधगया, नालंदा (राजगीर), वाराणसी (सारनाथ), लुम्बिनी, कुशीनगर और श्रावस्ती घूमने का मौका मिलेगा. वहीं, यह टूर दुनियाभर में मशहूर ताज महल के दीदार के साथ अंजाम पर पहुंचेगा, जो दुनिया के सात अजूबों में भी शुमार है. बता दें कि इस टूर की शुरुआत दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से होगी.
पैकेज में टूरिस्ट्स को क्या-क्या मिलेगा?
इस टूर पैकेज में टूरिस्ट्स को फुली एसी डीलक्स टूरिस्ट ट्रेन से सफर करने का मौका मिलेगा, जिसमें आधुनिक सुख-सुविधाओं से लैस 12 बेहद आधुनिक और एकदम नए एलएचबी कोच लगे होंगे. इस दौरान टूरिस्ट्स को अपनी पसंद के हिसाब से फर्स्ट एसी और सेकेंड एसी के कोच में सफर करने का विकल्प मिलेगा.
इन सुविधाओं से लैस होंगे कोच
बता दें कि फर्स्ट एसी के कोच में टूरिस्ट्स को लग्जरी केबिन और कूपे मिलेंगे, जिनमें टूरिस्ट्स की सहूलियत के लिए इंडिविजुअल लॉकर भी लगाए गए हैं. वहीं, ट्रेन के सेकेंड एसी कोच में भी आरामदायक केबिन बनाए गए हैं. इसके अलावा टूरिस्ट्स को टूरिस्ट्स को बैठने के लिए स्पेशल स्पेस भी मिलेगा. गौर करने वाली बात यह है कि स्पेशल ट्रेन में दो डाइनिंग कोच भी हैं, जिनमें 64 पैसेंजर्स एक साथ बैठकर भोजन कर सकते हैं. ट्रेन में तमाम सुविधाओं से लैस पैंट्री कार भी है, जिसमें ट्रेन में मौजूद गेस्ट्स के लिए स्पेशल नेशनल और इंटरनेशनल डिश तैयार की जाती हैं.
भारतीयों को मिलेगा स्पेशल डिस्काउंट
आईआरसीटीसी ने भारतीय टूरिस्ट्स और ओवरसीज इंडियन गेस्ट्स जैसे एनआरआई, पीआईओ और ओआईसी आदि के लिए स्पेशल डिस्काउंट भी ऑफर किया है. इसमें टूरिस्ट्स को 20 पर्सेंट डिस्काउंट मिलेगा. सात रात और आठ दिन के इस पैकेज को अगर आप ट्विन शेयरिंग बेसिस पर बुक करते हैं तो एक व्यक्ति का किराया 76,905 रुपये होगा. अगर आपको इस संबंध में किसी और जानकारी की जरूरत है तो आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं. इसके अलावा 8287930574 / 8287930031 नंबरों पर कॉल भी कर सकते हैं.
यह भी पढ़ें: कश्मीर के खर्च में घूम सकते हैं यह देश, रहना-खाना इतना सस्ता कि कम से कम करेंगे 5 दिन का ट्रिप