IRCTC Package: भूटान जाने का है मन, मगर बजट नहीं है... जानिए सस्ते में कैसे करें ट्रिप
आईआरसीटीसी यात्रा पैकेजों में पर्यटकों के लिए होटल और भोजन की सुविधाए मुफ्त होती हैं. यह यात्रा पैकेज 23 मई से शुरू होगा. आइए विस्तार से जानते हैं आईआरसीटीसी के भूटान यात्रा पैकेज के बारे में.

घूमने का सभी को मन करता है, लेकिन कई लोग ऑफिस के कारण तो कई लोग बजट के कारण कहीं नहीं जा पाते हैं, अगर आप भी इन सभी के जैसे हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. आईआरसीटीसी ने पर्यटकों के लिए भूटान यात्रा पैकेज लॉन्च किया है. इस यात्रा पैकेज का नाम ब्यूटिफ़ुल भूटान है.
यह यात्रा पैकेज कोलकाता से शुरू होगा. आईआरसीटीसी के इस यात्रा पैकेज में पर्यटक भूटान के प्रसिद्ध स्थानों का दौरा करेंगे. आईआरसीटीसी देश और विदेश में पर्यटकों के लिए विभिन्न यात्रा पैकेज लगातार प्रस्तुत करता रहता है. इन यात्रा पैकेजों के माध्यम से पर्यटक सस्ते और सुविधाजनक तरीके से यात्रा करते हैं. आईआरसीटीसी यात्रा पैकेजों में पर्यटकों के लिए होटल और भोजन की सुविधाए मुफ्त होती हैं. आइए विस्तार से जानते हैं आईआरसीटीसी के भूटान यात्रा पैकेज के बारे में.
कैसे करें बुक
आईआरसीटीसी का भूटान यात्रा पैकेज 9 रातें और 10 दिनों के लिए है. यह यात्रा पैकेज 23 मई से शुरू होगा. आईआरसीटीसी के इस यात्रा पैकेज की प्रारंभिक किराया 49,300 रुपये है. यह यात्रा पैकेज कोलकाता से शुरू होगा. पर्यटक आईआरसीटीसी के इस यात्रा पैकेज को www.irctctourism.com के माध्यम से बुक कर सकते हैं. इसके साथ ही, टूर पैकेजों को SMS और कॉल के माध्यम से भी बुक किया जा सकता है इस नंबर 8595904072 पर.
भूटान की प्राकृतिक सौंदर्य
आईआरसीटीसी के इस यात्रा पैकेज में पर्यटकों के लिए होटल और भोजन की व्यवस्था मुफ्त होगी, इस यात्रा पैकेज में पर्यटक भूटान की संस्कृति को करीब से देख पाएंगे और 10 दिनों के लिए वहां विभिन्न स्थानों का दौरा करेंगे.भूटान भारत का पड़ोसी देश है और भारत से बहुत सारे पर्यटक भूटान की सैर करने जाते हैं. भूटान में पर्यटकों के लिए देखने के लिए कई स्थान हैं. भूटान प्राकृतिक सौंदर्य भरा स्थान है. यहां के सुंदर दृश्य पर्यटकों को मंत्रमुग्ध करते हैं.
ये भी पढ़ें : IRCTC Package: सिर्फ 1074 रुपये दीजिए और एक साथ कर लीजिए सातों ज्योतिर्लिंग के दर्शन, जानें पूरा प्लान
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

