गुजरात को सुंदर राज्यों में से एक में मना जाता है. यहां पर्यटक न केवल देश से बल्कि विदेशों से भी आते हैं. गुजरात में घूमने के लिए एक से ज्यादा स्थान हैं. इसके अलावा यहां कई प्रसिद्ध मंदिर हैं . यदि आप अगले महीने मार्च में गुजरात के मंदिरों जाने का प्लान बना रहे हैं, तो यह खबर आपके लिए ही है. IRCTC ने एक हवाई यात्रा पैकेज लॉन्च किया है, जिसमें आप एक ही पैकेज में गुजरात के कई मंदिर घूम सकते हैं.
कितने दिनों का है ये पैकेज
IRCTC के इस हवाई यात्रा पैकेज का नाम है 'गिर नेशनल पार्क के साथ गुजरात के मंदिर यात्रा (NDA18)'. यह हवाई यात्रा पैकेज 5 रात और 6 दिनों के लिए है. यह यात्रा पैकेज अगले महीने 1 मार्च को देश की राजधानी दिल्ली से शुरू होगा. यात्रा का मोड उड़ान होगा, जिसमें दिल्ली से राजकोट की यात्रा एयर इंडिया की उड़ान से की जाएगी.
कहां-कहां जा सकते हैं आप
IRCTC के इस हवाई यात्रा पैकेज में आप द्वारका, पोरबंदर, राजकोट, ससन गिर और सोमनाथ के कई मंदिरों का प्लान बना सकते है, इस यात्रा पैकेज में आपको द्वारका में 2 रात, सोमनाथ में 1 रात, ससन गिर में 1 रात और राजकोट में 1 रात का रुकने का मौका मिलेगा. भोजन की बात करें तो इस हवाई यात्रा पैकेज में आपको 5 टाइम का नाश्ता और 5 टाइम का रात का भोजन मिलेंगा. इसके अलावा 30 लोगों के समूह के साथ एक IRCTC कर्मचारी भी साथ रहेगा.
कितना होगा खर्च
इस हवाई यात्रा पैकेज की कीमत की बात करें, तो एकल बुकिंग पर आपको Rs 43,430 खर्च करना होगा. जबकि डबल शेयरिंग पर Rs 33,740 और ट्रिपल शेयरिंग पर Rs 32,630 का खर्च होगा. इसके अलावा 5 वर्ष से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बिस्तर न लेने पर Rs 28,750, 5 वर्ष से 11 वर्ष के बच्चे के लिए बिस्तर न लेने पर Rs 27,600 और 2 वर्ष से 4 वर्ष के बच्चे के लिए बिस्तर न लेने पर Rs 20,950 खर्च करना होगा. यदि आप भी इस हवाई यात्रा पैकेज को बुक करने का सोच रहे हैं, तो आप इसे IRCTC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर खुद से बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : खाने के शौकीनों के लिए ही बनी है दिल्ली-नोएडा की ये जगहें, ले यहां के वंजन का स्वाद