एक्सप्लोरर
Advertisement
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IRCTC Thailand Tour Package: न्यू ईयर से पहले फॉरेन ट्रिप करने का है मूड? बनाएं थाईलैंड का प्लान, IRCTC लाया है गजब का पैकेज
Foreign Trip: अगर आपका थाईलैंड जाने का मन है तो बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए और जिम्मेदारी IRCTC पर छोड़ दीजिए. आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आए हैं थाईलैंड का गजब का टूर पैकेज.
Thailand Trip: घूमने फिरने का शौक हर किसी को होता है, कई लोग साल में एक बार फॉरेन ट्रिप फ़ेमिली और फ्रेंडस के साथ जरूर प्लान करते हैं. अगर आप भी चाहते है इंडिया के बाहर जाना तो आपके लिए थाइलैंड का प्लान एक बेहतरीन डेस्टिनेशन ऑप्शन सकता है. आप थाइलैंड में फैमली और फ्रेंड्स के साथ अपने दिसंबर वेकेशन को एंजॉय कर सकते है. जाहिरा थाईलैंड का नाम सुनते ही आपके मन में बजट और तमाम तरह के सवाल उठ रहे होंगे.अगर आपका थाईलैंड जाने का मन है तो बिल्कुल टेंशन फ्री हो जाइए और जिम्मेदारी IRCTC पर छोड़ दीजिए. आईआरसीटीसी आपके लिए लेकर आए हैं थाईलैंड का गजब का टूर पैकेज. इस पैकेज में आपको पांच रात और 6 दिनों का थाईलैंड ट्रिप मिलेगा वो भी एफोर्डेबल बजट में.
IRCTC की पूरी जिमेदारी होगी जिसके तहत आपके लिए वीजा, आपका रहना, खाने की पूरी व्यवस्था शामिल है. साथ ही यदि आप IRCTC का पैकेज लेते है तो इस पैकेज में आपको थाईलैंड की सबसे पॉपुलर जगहें घूमने को भी मिलेंगी.
पैकेज के डिटेल्स
- पैकेज का नाम- Delightful Thailand
- पैकेज का ड्यूरेशन- 5 रात और 6 दिन
- ट्रैवल मोड- फ्लाइट
- डेस्टिनेशन कवर्ड- बैंकॉक, पटाया
- डिपार्चर कि तारीख- 5 दिसंबर से 10 दिसंबर 2022
- कहां से कर सकेंगे सैर- लखनऊ
इन डेस्टिनेशंस को करेंगे कवर
- नांग नूच ट्रापिकल गार्डन
- बैंकॉक में जेम्स गैलरी
- बैंकॉक का हाफ डे सिटी टूर
- अल्काजार शो
- कोरल आइलैंड
- सफारी वर्ल्ड तथा मरीन पार्क
- चाओ प्राया क्रूज जैसी और भी कई जगह आप जा सकते हैं.
ये होगा थाईलैंड ट्रिप का बजट
इस साल को विदा करने से पहले आप इसे यादगार बना सकते हैं और अपने परिवार के साथ विदेश यात्रा का मज़ा भी ले सकते हैं. तो थाईलैंड जैसी बेहतरीन डेस्टिनेशन पर जाकर साल 2022 को यादगार जरूर बनाये. आपको बता दें कि IRCTC के इस टूर पैकेज के हिसाब से पर पर्सन आपको 73,000 रुपये देने होंगे. यदि दो या तीन लोग मिलकर टिकट बुक करते हैं तो आपको 62,900 प्रति व्यक्ति भुगतान करना होगा. साथ ही आप थाईलैंड टूर (Thailand Tour) के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही तरह से बुकिंग कर सकते हैं.
मिलेंगी ये सुविधाएं
- आने- जाने के लिए फ्लाइट मिलेगी.
- ठहरने के लिए होटल की सुविधा मिलेगी.
- हर दिन ब्रेकफास्ट, लंच और डिनर की सुविधा मिलेगी.
- वीज़ा चार्जेज़ और प्रोसेसिंग फीस पैकेज में शामिल होगा.
- घूमने के लिए व्हीकल फैसिलिटी मिलेगी.
- आपको ट्रैवल इंश्योरेंस की भी सुविधा मिलेगी.
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
क्रिकेट
दिल्ली NCR
Advertisement