IRCTC : लीजिए खत्म हुआ इंतजार, आईआरसीटीसी करवाएगा रामलला के दर्शन
अगर आप भी भगवान श्रीराम का दर्शन करना चाहते हैं. तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. इस पैकेज में आपको केवल आयोध्या ही नहीं बल्कि वाराणसी, गया, प्रयागराज जैसी जगहों तक ले जाया जाएगा.
सभी लोग जीवन में एक बार जरूर अयोध्या जाना चाहते हैं. भगवान श्रीराम का दर्शन करना चाहते हैं. अगर आप भी भगवान राम के दर्शन करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी आपके लिए एक सुनहरा अवसर लेकर आया है. इस पैकेज की मदद से आप एक रात के लिए आयोध्या शहर में रुक सकते हैं और राम मंदिर की यात्रा कर सकते हैं. इस पैकेज में आपको केवल आयोध्या ही नहीं बल्कि वाराणसी, गया, प्रयागराज जैसी जगहों तक ले जाया जाएगा.
पैकेज में कहाँ-कहाँ घूमने का मौका मिलेगा
- आपको गया, वाराणसी (काशी), प्रयागराज और आयोध्या घूमने का मौका मिलेगा.
यात्रा कहाँ से शुरू होगी
- पैकेज बैंगलोर से फ्लाइट के माध्यम से शुरू होगी.
- पैकेज 25 मार्च 2024 से शुरू होगा.
- इस यात्रा में, आपको बोधगया (1 रात), वाराणसी (2 रात), आयोध्या (1 रात) और प्रयागराज (1 रात) में भी समय बिताने का मौका मिलेगा.
कितना आएगा खर्च
- यदि आप अकेले यात्रा कर रहे हैं, तो आपको 43,350 रुपये देना होगा.
- दो लोगों के साथ यात्रा करने के लिए प्रति व्यक्ति का पैकेज शुल्क 36,850 रुपये है.
- तीन लोगों के साथ यात्रा करने के लिए यह आपको 35,250 रुपये पड़ेगा.
- 5 से 11 वर्ष के बीच के एक बच्चे के साथ यात्रा का किराया 31,500 रुपये है.
- यदि आप बिस्तर नहीं लेते हैं, तो आपको 25 हजार रुपये देना होगा.
किस होटल में रुकना होगा
- बोधगया में आपको रॉयल रेजिडेंसी में रुकने का भी मौका मिलेगा.
- वाराणसी के होटलों की बात करें, तो आप होटल सिटी में रुकेंगे.
- आयोध्या में होटल - होटल कृष्ण पैलेस में रुकेंगे.
- प्रयागराज का होटल - होटल गैलेक्सी में रुकेंगे.
दिन 1
बेंगलुरु पैकेज 12.35 बजे शुरू होगा, 15.00 बजे वाराणसी हवाई अड्डे पहुंचेगा. यहां आपको गंगा आरती देखने का समय भी मिलेगा. इसके बाद आप होटल में चेक इन कर सकेंगे. यहां रात में आप यहां खाना खा सकेंगे और आराम कर सकेंगे.
दिन 2
फिर अगले दिन, नाश्ते के बाद, आप होटल से चेक आउट कर सकेंगे. इसके बाद आप बोधगया जा सकेंगे. यहां महाबोधि मंदिर देखने का समय भी होगा. इसके बाद आप बोधगया में ही होटल में चेक इन कर सकेंगे. यहां रात का खाना और आराम भी बोधगया में ही होगा.
तीसरे दिन
सुबह जल्दी उठकर आप गया में विष्णुपद मंदिर की यात्रा कर सकेंगे. नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करेंगे और आपको वाराणसी ले जाया जाएगा. तीसरे दिन, रात को आप वाराणसी के होटल में चेक इन करेंगे.
दिन 4
सुबह में आप फिर काशी विश्वनाथ मंदिर और अन्नपूर्णा मंदिर जाएंगे. नाश्ते के बाद होटल से चेक आउट करेंगे और आपको सारनाथ ले जाया जाएगा. इसके बाद हम आयोध्या की ओर बढ़ेंगे और यहां चेक इन करेंगे.
दिन 5
सुबह जल्दी उठकर, आप होटल से चेक आउट कर सकेंगे. यहां आपको आयोध्या मंदिर, दशरथ महल, हनुमान गढ़ी और सीता रसोई देखने का समय भी मिलेगा। बाद में हम प्रयागराज की ओर बढ़ेंगे और यहां फिर से होटल में चेक इन करेंगे. रात को यहां खाना खाकर आराम करेंगे.
दिन 6
फिर छठे दिन, नाश्ते के बाद, आप होटल से चेक आउट कर सकेंगे. इसके बाद हम त्रिवेणी संगम, इलाहाबाद किला और पातालपुरी मंदिर देखेंगे. बाद में हम 6 बजे वाराणसी हवाई अड्डे जाएंगे लौटने के लिए. फ्लाइट 9.30 बजे है. यहां आपका सफर समाप्त होगा.
ये भी पढ़ें : Chocolate Day 2024 Wishes: चॉकलेट देने से पहले इन मैसेजेस से करें अपने पार्टनर को विश, बन जाएगा उनका दिन