Travel Tips: श्रीलंका में बजाएं मस्ती का डंका, IRCTC लाया इतना सस्ता पैकेज कि आप भी कहेंगे- वाह क्या बात है
Sri Lanka Package: गर्मियों की छुट्टियों में श्रीलंका घूमने का मन है तो आरआईसीटीसी आपके लिए स्पेशल पैकेज लेकर आया है.
गर्मियों की छुट्टी में विदेश जाना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी श्रीलंका का खास टूर पैकेज लाया है. इस पैकेज में आप सात दिन तक श्रीलंका में मौज-मस्ती कर सकते हैं. इस दौरान श्रीलंका में रामायण काल के रास्तों से गुजरने का मौका मिलेगा. साथ ही, आंसू के आकार के आइलैंड के टूरिस्ट प्लेसेज का लुत्फ भी उठा सकेंगे. इस पैकेज के तहत टूरिस्ट कोलंबो पहुंचने के बाद बर्फ से ढंकी नौवारा एलिया की चोटियों से रूबरू हो सकते हैं.
ऐसे शुरू होगा ट्रिप
आईआरसीटीसी के इस पैकेज में फ्लाइट कोच्चि से मिलेगी, जो 14 जुलाई को सुबह 10:20 बजे रवाना होगी और साढ़े 11 बजे श्रीलंका पहुंच जाएगी. टूरिस्ट्स सबसे पहले दांबुला में मानवरी मुन्नेश्वरम मंदिर के दर्शन करेंगे और रात में यही स्टे रहेगा.
दूसरे-तीसरे दिन यहां घूमेंगे टूरिस्ट
पैकेज के दूसरे दिन टूरिस्ट्स सिगिरिया फोर्ट और दांबुला केव टेंपल घूमेंगे. इसके बाद आप थिरु कोनेश्वरम मंदिरऔर श्री लक्ष्मी नारायण पेरुमल मंदिर के दर्शन कर सकते हैं. तीसरे दिन टूरिस्ट्स को कैंडी एक्सप्लोर करने का मौका मिलेगा. सबसे पहले उन्हें रॉयल बॉटैनिकल गार्डन्स और पेराडेनिया ले जाया जाएगा. पैकेज के तहत कैंडी कल्चरल एग्जिबिशन और सैक्रेड टूथ रेलिक टेंपल भी घुमाया जाएगा.
बाकी दिन ऐसी होगी आइटनरी
चौथे दिन की शुरुआत बहिरवाकांडा बुद्धा स्टैच्यू के दर्शन से होगी. इसके बाद टूरिस्ट्स रामबोदा हनुमान मंदिर और नौवारा एलिया की चाय फैक्ट्री घूमने जाएंगे. पांचवें दिन गायत्री पीडम, सीता अम्मान मंदिर, ग्रेगरी लेक और दिवुरुपोला मंदिर घूमने जाएंगे. पिन्नावाला एलिफेंट अनाथालय के बाद टूरिस्ट्स श्रीलंका की राजधानी कोलंबो पहुंचेंगे और यहां पंचमुखा अंजनेय मंदिर और केलानिया बुद्धा मंदिर देखेंगे. कोलंबो के टूर में टूरिस्ट्स को क्लॉक टावर लाइट हाउस, गाले फेस, कोलंबो हार्बर, बेरा लेक, इंडिपेंडेंस स्क्वायर, नेशनल म्यूजियम, नीलम पोकुआ थिएटर और टाउन हॉल घूमने का मौका मिलेगा. इसके अगले दिन टूरिस्ट्स कोच्चि रवाना होंगे.
इतना है पैकेज का किराया
सात दिन के श्रीलंका के इस टूर में आपको सभी टूरिस्ट स्पॉट के साथ-साथ पौराणिक रामायण काल के धार्मिक स्थानों के दर्शन करने का भी मौका मिलेगा. इस पैकेज में आने-जाने के हवाई टिकट, खाना, थ्री स्टार होटल में ठहरना, एसी गाड़ियां, एंट्री टिकट्स, वीजा चार्ज, टूर गाइड, ट्रैवल इंश्योरेंस और टैक्स आदि सब कुछ शामिल है. इस पैकेज की शुरुआत 66,400 रुपये प्रति व्यक्ति के हिसाब से है. बाकी जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की वेबसाइट का रुख कर सकते हैं. यहां से आपको इस पैकेज के बारे में पूरी जानकारी मिल जाएगी. साथ ही, यह भी पता लग जाएगा कि अगर आपके साथ बच्चे जा रहे हैं तो उनके लिए किराया कितना होगा.
यह भी पढ़ें: कश्मीर के लिए IRCTC लाया स्पेशल पैकेज, चुटकियों में बुकिंग करके कर दें 'गर्मी की छुट्टी'