हर यात्री का सपना होता है कि वह एक बार जगन्नाथ पुरी के दर्शन करें.लेकिन बहुत कम लोग इसे पूरा कर पाते हैं. कभी पैसों की समस्याओं के कारण और कभी सही प्लान की कमी के कारण अगर आप लंबे समय से यहां जाने का प्लान बना रहे हैं तो IRCTC ने आपके लिए एक सुनहरा मौका लाया है. आप 24 फरवरी से लेकर 31 मार्च तक किसी भी समय अपना प्लान बना सकते हैं. आपको बस दिन का निर्धारण करना है.


पैकेज का नाम - GOLDEN TRIANGLE OF ODISHA (SCBH29)



  • पैकेज अवधि - 4 रातें/5 दिन

  • यात्रा मोड - बस

  • यात्रा की स्थल - पुरी-कोणार्क-भुवनेश्वर-चिलिका


क्या-क्या मिलेगी सुविधा 



  • पैकेज में राउंड ट्रिप टिकट शामिल हैं.

  • होटल की सुविधाएं उपलब्ध होंगी.

  • इस पैकेज में नाश्ता, दोपहर का भोजन और रात का खाना भी मिलेगा.

  • आपको यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी.

  • घूमने के लिए वाहन की सुविधा भी होगी.


कितना देना होगा पैसा



  • इस यात्रा पर अगर आप अकेले जा रहे हैं, तो आपको 46920.00 रुपये देना होगा.

  • जबकि दो लोगों को प्रति व्यक्ति 25815.00 रुपये देना होगा.

  • तीन लोगों को प्रति व्यक्ति 20265.00 रुपये का शुल्क देना होगा.

  • बच्चों के लिए आपको अलग-अलग शुल्क देना होगा। बिस्तर के साथ (5-11 वर्ष) आपको 13410.00 रुपये और बिना बिस्तर के लिए 9920.00 रुपये देना होगा.


IRCTC ने इस यात्रा पैकेज के बारे में जानकारी देने वाले एक ट्वीट किया है. जिसमें कहा गया है कि अगर आप जगन्नाथ पुरी के सुंदर दृश्यों को देखना चाहते हैं, तो आप आईआरसीटीसी के इस शानदार यात्रा पैकेज का लाभ उठा सकते हैं. आप इस यात्रा पैकेज के लिए आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से बुकिंग कर सकते हैं. इसके अलावा, बुकिंग आईआरसीटीसी टूरिस्ट फेसिलिटेशन सेंटर, जोनल ऑफिस और रीजनल ऑफिसेस के माध्यम से भी की जा सकती है. पैकेज से संबंधित अधिक जानकारी के लिए आप आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं.


ये भी पढ़ें : Tourist Places: विदेशियों को भी भाती है दिल्ली की ये पांच जगहें, आपने किया है विजिट?