Kadarnath Dham Opening Date 2024: आपको भी करनी है इस साल केदारनाथ यात्रा, जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट
केदारनाथ धाम पवित्र 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. हर साल बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम के द्वार साल में छह महीने बंद रहते हैं. आइए जानते हैं केदारनाथ के धाम कब खुलेंगे और कितना खर्च आएगा.
![Kadarnath Dham Opening Date 2024: आपको भी करनी है इस साल केदारनाथ यात्रा, जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट Kadarnath Dham Opening Date 2024 You also have to do Kedarnath Yatra this year know when the doors of Kedarnath Dham will open Kadarnath Dham Opening Date 2024: आपको भी करनी है इस साल केदारनाथ यात्रा, जानिए कब खुलेंगे केदारनाथ धाम के कपाट](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/04/22/3645411844d134b8e26cda552debe5ca1713775512433905_original.png?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
केदारनाथ धाम पवित्र 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. ऐसा कहा जाता है कि ये ज्योतिर्लिंग सबसे कठिन ज्योतिर्लिंगों में से एक है. केदारनाथ हमेशा भक्तों के लिए आकर्षण और श्रद्धा का केंद्र बना रहता है. लोग केदारनाथ के कपाट खुलने का इंतजार करते हैं और शिव जी से ये प्रार्थना करते रहते हैं कि उनका बुलावा आ जाए. हर साल बर्फबारी के कारण केदारनाथ धाम के द्वार साल में छह महीने बंद रहते हैं.
इस दिन खुलेगा द्वार
केदारनाथ धाम के द्वार 10 मई को सुबह 7 बजे पूर्ण रीति-रिवाज के साथ खुलेंगा. पंचमुखी भोग देवता श्री केदार नाथ की मूर्ति को 5 मई को पंचकेदार गद्दी स्थल श्री ओमकारेश्वर मंदिर उखिमठ पर पूजित किया जाएगा, जो विभिन्न स्थानों के माध्यम से गुजरकर 9 मई को शाम को केदारनाथ धाम तक पहुंचेगी.
6 मई से प्रक्रिया होगी शुरू
केदारनाथ के द्वार खोलने की प्रक्रिया 6 मई से शुरू होगी. 6 मई को ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ से गुप्तकाशी बाबा केदार का चल विग्रह पहुंच जाएगा. 7 मई को रामपुर पहुंचने के बाद 8 मई को गौरीकुंड पहुंचेगा और 9 मई को केदारनाथ धाम में होगा. बाबा केदारनाथ के द्वार 10 मई को सुबह 7 बजे से भक्तों के लिए खुलेंगे. हालांकि बद्रीनाथ मंदिर के द्वार 12 मई को खुलेंगें. जबकि गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिरों के द्वार चैत्र नवरात्रि के प्रतिपदा और यमुना जयंती के अनुसार खुलने का शुभ समय तय किया जाएगा. केदारनाथ धाम के द्वार खोलने का अनुष्ठानिक रिवाज होता है. धाम के द्वार खुलने के समय प्रमुख पुजारी द्वारा पहला उद्घाटन पूजा किया जाता है और तभी तीर्थयात्री मंदिर को दर्शन कर सकते हैं.
कितना आता है खर्च
केदारनाथ यात्रा के लिए आपको तीन से चार दिन का समय चाहिए होता है. आप रास्ता या रेल के जरिए गौरीकुंड तक पहुंच सकते हैं. हालांकि गौरीकुंड से केदारनाथ मंदिर तक कोई सड़क सुविधा नहीं है. यहां एक 18 किलोमीटर का पैदल ट्रैक है, जहां 15-18 घंटे तक चढ़ाई करनी पड़ सकती है. हेलीकॉप्टर सुविधा भी उपलब्ध है. दिल्ली से देहरादून तक ट्रेन या बस का टिकट उपलब्ध होगा, जिसकी कीमत लगभग 300 रुपये से 1000 रुपये तक होगी. अगर आप देहरादून से गौरीकुंड के लिए बस लेते हैं, तो यह आपको लगभग 300 रुपये से 500 रुपये के बीच का खर्च हो सकता है. आप दिल्ली से गौरीकुंड के लिए सीधी बस सेवा भी पा सकते हैं, जिसकी किराया लगभग 500-1000 रुपये होता है, अगर आप हेली सेवा लेते हैं तो प्रति व्यक्ति राउंड ट्रिप टिकट 5498 रुपये, फाटा से केदारनाथ धाम के लिए 5500 रुपये और गुप्तकाशी से 7740 रुपये का होगा. यदि हेलीकॉप्टर सेवा बजट से बाहर है तो आप गौरीकुंड से केदारनाथ तक पालकी और घोड़े भी बुक कर सकते हैं.
ये भी पढ़ें : गोवा की तरह ही हैं ये बीच, पार्टनर संग आप भी बना लीजिए जाने का प्लान
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)