एक्सप्लोरर
Advertisement
कर्नाटक के 'ओम बीच' की करेंगे सैर तो भूल जाएंगे मालदीव और मॉरीशस की खूबसूरती, यहां है प्रकृति के बीचो बीच सुकून ही सुकून
एक बीच है कर्नाटक राज्य के गोकर्ण का ओम बीच. जी हां, ये बीच वाकई इतना शानदार, सकून दायक और रोमांचकारी है कि एक बार आप यहां गए तो आप यहीं के होकर रह जाएंगे.
OM Beach: जब भी समुद्र किनारों यानी बीचेज की बात आती है तो लोगों के जेहन में सबसे पहले गोवा का ही नाम आता है. देखा जाए तो भारत के कई सारे राज्यों में ऐसे शानदार और रमणीय बीचे हैं जहां एक बार जाकर आपको लौटने का मन नहीं करेगा. ऐसा ही एक बीच है कर्नाटक राज्य के गोकर्ण का ओम बीच. जी हां, ये बीच वाकई इतना शानदार, सकून दायक और रोमांचकारी है कि एक बार आप यहां गए तो आप यहीं के होकर रह जाएंगे.गोकर्ण का बीच ट्रेकिंग, फन के साथ साथ धर्म और आध्यात्म का भी केंद्र है. इसलिए अगर आप दक्षिण भारत में छु्ट्टियां मनाने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इस बार कर्नाटक के गोकर्ण में जाकर ओम बीच की सैर जरूर करिएगा. यहां की प्राकृतिक हरियाली, रोमांचकारी ट्रेकिंग और ऐतहासिक मंदिरों की यात्रा का शानदार अनुभव आपको तउम्र याद रहेगा.
गोकर्ण की पहचान है ओम बीच
यूं देखा जाए तो गोकर्ण में कुल चार बीच हैं. पहला कुडल बीच, दूसरा ओम बीच,तीसरा हाफ मून और चौथी पैराडाइस बीच. लेकिन सबसे ज्यादा सकून और रोमांच लोगों को ओम बीच पर ही आता है. इसके अलावा दूसरे बीचेज पर भी काफी लोग जाते हैं लेकिन ओम बीच अपने शानदार नजारे और तरह तरह के वाटर स्पोर्ट्स के कारण गोकर्ण की शान बन चुका है. आपको बता दें कि इस बीच का नाम ओम क्यों रखा गया है. दरअसल यहां एक शिव मंदिर है, और दूसरी खास बात कि इस बीच का आकार ओम की तरह दिखता है, इसीलिए इस बीच का नाम ओम रखा गया है जिसका काफी आध्यात्मिक महत्व है.
ट्रेकिंग और खूबसूरत जंगल मोह लेते हैं मन
गोकर्ण जाने पर आपको केवल ओम बीच ही पसंद नहीं आएगा, ट्रेकिंग के दीवानों के लिए यहां एक खास स्वर्ग है. यहां ट्रेकिंग के लिए शानदार और ऊंची पहाड़ियां भी हैं और साथ ही खूबसूरत और घने जंगल भी आपको प्रकृति से जोड़ते हैं। गोकर्ण की एक पहाड़ी की चोटी पर महाबलेश्वर मंदिर बना है. यहां चोटी पर चढ़कर देखे तो अरब सागर का व्यू दिखता है.यानी एक ही टूर पर आप बीच, ट्रेकिंग, व्यू और प्रकृति, हर चीज का लुत्फ उठा सकते हैं. यानी आपके लिए एक कंपलीट पैकेज, जो आपकी छुट्टियों को यादगार बना देगा.
यहां सीफूड की बात ही निराली है
गोकर्ण की बात करें तो गोकर्ण अपने ऐतिहाासिक और शानदार नक्काशी वाले मंदिरों के साथ अपने सागर तट के लिए धीरे धीरे मशहूर हो गया है. ये जगह गंगावली और अधनाशिनी नदियों पर बसी है और ऊपर से देखा जाए तो गाय के कान के आकार की दिखती है और शायद इसीलिए इस स्थान का नाम गोकर्ण रखा गया है. गोकर्ण केवल अपने मंदिर और बीच नहीं बल्कि अपने अनोखे और ना भूलने वाले सी फूड के चलते भी मशहूर है। यहां का सी फूड काफी शानदार है और इसके अलावा पर्यटकों को यहां साउथ इंडियन डिशेज भी काफी पसंद आती है.
यह भी पढ़ें
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, लाइफस्टाइल और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
झारखंड
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
टेलीविजन
क्रिकेट
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion