Hanuman Jayanti 2024: 108 फीट ऊंची हनुमान प्रतिमा का करें दर्शन, कई मूवी और सीरियल में भी आईं नजर
आज हम आपको एक खास हनुमान मंदिर के बारे में बताएंगे. आपने कई फिल्मों में एक बड़ी हनुमन जी की प्रतिमा देखी होगी. यह मूर्ति करोल बाग के हनुमान मंदिर की है.
हनुमान जयंती 23 अप्रैल को मनाई जाएगी. अगर आप भी इस हनुमान जंयती पर हनुमान जी का दर्शन करने का मन बना रहे हैं तो आज हम आपको एक खास हनुमान मंदिर के बारे में बताएंगे. आपने कई फिल्मों में एक बड़ी हनुमन जी की प्रतिमा देखी होगी. यह मूर्ति करोल बाग के हनुमान मंदिर की है. हालांकि देश में लाखों मूर्तियां और लाखों हनुमान मंदिर हैं, लेकिन करोल बाग में स्थित हनुमान मंदिर देश के सबसे प्रसिद्ध हनुमान मंदिरों में से एक है.
13 साल में बना हनुमान मंदिर
यह मंदिर भी संकट मोचन हनुमान धाम के रूप में जाना जाता है. यह मंदिर अपनी 108 फीट ऊंची हनुमान मूर्ति के लिए पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. इसमें, हनुमानजी को राम लक्ष्मण और देवी सीता का दर्शन देते हुए उनकी छाती को फाड़कर दिखाया गया है. कहा जाता है कि एक समय इस जगह पर एक छोटी हनुमान मूर्ति और भगवान शिव की मूर्ति होती थी. एक बार श्री महंत नाग बाबा सेवागीर जी महाराज वहां तपस्या कर रहे थे, जब भगवान हनुमान उनके सामने प्रकट हुए, उन्होंने एक सपने में आकर अपनी इच्छा जताई कि वहां एक बड़ी मूर्ति स्थापित करें. इस सपने को देखकर, उन्होंने इस जगह पर एक हनुमान मंदिर बनाने का निर्णय लिया. ऐसे में मंदिर का निर्माण 1994 में शुरू हुआ और इसे बनाने में लगभग 13 साल लगे.
हनुमान जयंती में भारी भीड़
इस मंदिर में भक्तों की सबसे ज्यादा भीड़ मंगलवार को देखी जाती है. हनुमान जयंती के दिन, झांडेवालान हनुमान मंदिर दिल्ली का सबसे व्यस्त मंदिर होता है. हनुमान जयंती के अलावा, राम नवमी, शिवरात्रि, नवरात्रि और जन्माष्टमी जैसे अन्य त्योहार इस मंदिर में भी विशाल धूमधाम से मनाए जाते हैं.
कई फिल्मों में आए नजर
मंगलवार और शनिवार को यहां एक विशाल आरती होती है. आरती के बीच हनुमान जी के बाएं हाथ जो उनकी छाती पर रखे होते हैं, पीछे मुड़ जाते हैं. शाम की आरती के दौरान विशाल मंदिर के 108 फीट की मूर्ति के हाथ छाती को खोल देते हैं और भक्तों को भगवान राम और देवी सीता की मूर्तियों का दर्शन मिलता है. भारत गेट और क़ुतुब मीनार की तरह अब भगवान हनुमान की विशाल मूर्ति ने दिल्ली की पहचान बना ली है. यह दृश्य विकी डोनर, बंद बाजा बारात, पा और बजरंगी भाईजान जैसी कई हिट फिल्मों में दिखाया गया है.
कैसे आए यहां
108 फीट का हनुमान मंदिर करोल बाग मेट्रो स्टेशन और झांडेवाला मेट्रो स्टेशन के बीच में पड़ता है. मंदिर तक पहुंचने के लिए आप इन दो मेट्रो स्टेशनों में से किसी पर उतर सकते हैं. इस रास्ते के लिए आपको ब्लू लाइन मेट्रो लेना होगा. अगर आप बस से यात्रा कर रहे हैं तो आपको झांडेवालान बस स्टॉप पर उतरना होगा. यहां से आप निजी टैक्सी या ऑटो लेकर मंदिर तक पहुंच सकते हैं.
ये भी पढ़ें : अमरनाथ यात्रा कितने दिन में होती है पूरी, ऐसे करें तैयारी, जिससे न हो कोई परेशानी