(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Kedarnath Places: केदारनाथ जा रहे हैं? मंदिर के साथ इन 5 जगहों पर जाएं, हमेशा के लिए यादगार बनेगी ट्रिप
Kedarnath Places: चार धाम यात्रा शुरू हो गई है, ऐसे में कई लोग केदारनाथ जाने की प्लानिंग कर रहे हैं. अगर आप भी केदारनाथ जाने वाले हैं, तो इन पांच जगहों पर जरूर जाएं.
चारधाम यात्रा जल्द ही शुरू होने वाली है और बड़ी संख्या में लोगों ने केदारनाथ दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा लिए हैं. केदारनाथ मंदिर 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक है. यहां दर्शन के लिए लाखों की संख्या में भक्त आते हैं. हिमालय पर्वत की गोद में बसे केदारनाथ को चार धाम यात्रा में से एक माना जाता है. अगर आप भी इस बार केदारनाथ जाने वाले हैं तो आप मंदिर के अलावा इन पांच जगहों पर भी जा सकते हैं, जो आपकी यात्रा को और भी शानदार बना देंगे.
भैरवनाथ मंदिर
केदारनाथ के आसपास कई बेहतरीन जगह मौजूद है. इन्हीं में से एक है भगवान शिव के गण भैरव का खूबसूरत मंदिर है. जो केदारनाथ मंदिर के पास एक पहाड़ी पर स्थित है. यहां से आप आसपास के हिमालय पर्वत और नीचे की केदार घाटी के खूबसूरत नजारे को देख सकते हैं.
वासुकी ताल
वासुकी ताल केदारनाथ मंदिर के पास मौजूद एक खूबसूरत झील है. यह केदारनाथ से 8 किलोमीटर की दूरी पर है. वासुकी ताल के आसपास की जगह ट्रैकिंग के लिए बेस्ट ऑप्शन है. पौराणिक मान्यता के अनुसार भगवान विष्णु ने रक्षाबंधन के दिन इस झील में स्नान किया था.
गौरीकुंड
केदारनाथ मंदिर के पास मौजूद गौरीकुंड मंदाकिनी नदी के तट पर स्थित है. यह सोनप्रयाग से 6 किलोमीटर की दूरी पर है और समुद्र तल से लगभग 2 हजार मीटर की ऊंचाई पर स्थित है. यहां का खूबसूरत नजारा लोगों का दिल जीत लेता है.
मुंडकटा गणेश मंदिर
केदारनाथ आने वाले यात्री मुनकटिया गांव के मुंडकटा गणेश मंदिर जा सकते हैं. यहां भगवान शिव ने बालक गणेश के सिर को धड़ से अलग कर दिया था. बता दे कि यह विश्व का एक एकलौता ऐसा मंदिर है, जहां पर बिना सिर वाले भगवान गणेश विराजमान है.
रेतस कुंड
केदारनाथ मंदिर से 500 मीटर दूर रेतस कुंड मौजूद है, यह सरस्वती नदी के तट पर स्थित है. यहां की मान्यता है कि अगर आप यहां ओम नमः शिवाय का जप करते हैं, तो पानी में बुलबुले उठने लगते हैं.
अगर आप भी केदारनाथ जा रहे हैं तो इन पांच जगह का दीदार कर आप अपनी ट्रिप को यादगार बना सकते हैं यहां आपको कई रहस्यमय चीजों के बारे में पता चलेगा.