Travel Tips: इन रूट्स पर आते हैं सबसे ज्यादा टर्बुलेंस, भूलकर भी मत पकड़ना इनकी फ्लाइट
Most Turbulent Flight Routes: लंदन से सिंगापुर जा रही फ्लाइट के टर्बुलेंस में फंसने के बाद से टर्बुलेंस चर्चा में है. आइए बताते हैं कि किन रूट्स पर सबसे ज्यादा टर्बुलेंस आते हैं.

घूमने के शौकीन लोग अक्सर फ्लाइट लेकर इधर-उधर जाना पसंद करते हैं, जिससे उनका वक्त सफर में ही बर्बाद न हो. हालांकि, फ्लाइट के सफर के दौरान टर्बुलेंस आना आम बात है. वैसे टर्बुलेंस इस वक्त चर्चा में इसलिए है, क्योंकि लंदन से सिंगापुर जा रही एक फ्लाइट टर्बुलेंस में बुरी तरह फंस गई थी और इस घटना में एक मुसाफिर की मौत हो गई थी. आइए आपको दुनिया के ऐसे रूट्स की जानकारी देते हैं, जहां सबसे ज्यादा टर्बुलेंस आते हैं. अगर आप भी फ्रीक्वेंट फ्लाइट ट्रैवलर हैं तो इन रूट्स की फ्लाइट भूलकर भी न पकड़ें.
चिली के सैंटियागो से बोलिविया के सांता क्रूज की फ्लाइट
इस रूट पर फ्लाइट को एंडीज पर्वत को पार करना होता है. पहाड़ी इलाकों और अलग-अलग एयर करंट के कारण इस रूट पर काफी ज्यादा टर्बुलेंस आते हैं. एंडीज पर्वत के ऊपर वेदर सिस्टम की वजह से पैसेंजर्स को बेहद बंपी राइड से रूबरू होना पड़ता है.
कजाकिस्तान के अलमाटी से किर्गिस्तान के बिश्केक का रूट
कहने को यह रूट काफी छोटा है, लेकिन तियान शान माउंटेन रेंज के ऊपर से होकर गुजरता है. ऐसे में यहां भी काफी ज्यादा टर्बुलेंस आते हैं. ऐसा खासकर तब ज्यादा होता है, जब मौसम के पैटर्न में बदलाव होते हैं.
चीन का लान्झोऊ से चेंगडू रूट
यह रूट तिब्बती पठार और सिचुआन बेसिन के ऊपर से होकर गुजरता है. ज्यादा ऊंचाई और पहाड़ी इलाके की वजह से यहां काफी ज्यादा टर्बुलेंस आते हैं. मॉनसून के दौरान और मौसम में बदलाव होने पर तो टर्बुलेंस आना आम बात है.
इटली के मिलान से स्विट्जरलैंड के जेनेवा का सफर
यह रूट यूरोप की आल्पस माउंटेन रेंज के ऊपर से गुजरता है. पहाड़ी रास्ता और खराब मौसम की वजह से इस इलाके में काफी ज्यादा टर्बुलेंस आते हैं. ऐसे में पैसेंजर्स को बेहद परेशानी होती है.
जापान के ओसाका से सेनदै का रूट
जापान सागर और होंशू माउंटेन रेंज के ऊपर से गुजरने वाले इस रूट में भी टर्बुलेंस की दिक्कत रहती है. दरअसल, मौसमी तूफान और तेज हवा की वजह से इस क्षेत्र में अक्सर टर्बुलेंस आते हैं.
इटली के मिलान से स्विट्जरलैंड के ज्यूरिख का रास्ता
मिलान-जेनेवा रूट की तरह मिलान-ज्यूरिख रूट भी आल्प्स पर्वत के ऊपर से होकर गुजरता है. पवर्तीय इलाके और क्षेत्रीय वेदर पैटर्न की वजह से यहां से गुजरने वाले विमानों को अक्सर टर्बुलेंस से जूझना पड़ता है.
चीन के ये दो रूट भी खतरनाक
बता दें कि चीन के लान्झोऊ से जियांगयांग जाने वाले रूट पर भी टर्बुलेंस काफी ज्यादा आते हैं. इसके अलावा जियांगयांग से चॉन्गक्यूइंग जाने वाले रूट पर भी फ्लाइट के पैसेंजर्स को टर्बुलेंस की दिक्कत से जूझना पड़ता है.
यह भी पढ़ें: मुंबई घूमने का मन है तो इन पॉइंट्स को जरूर कर लें नोट, वरना अधूरी लगेगी ट्रिप
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

