Tour Tips : दिल्ली के भीड़-भाड़ इलाकों में अगर आप घूमकर थक गए हैं तो खुद को रिचार्ज करने के लिए शांति भरे इलाकों में घूम आइए. अगर आप सोच रहे हैं कि अभी आपके पास इतना बजट नहीं है कि आप फिलहाल नैनीताल, देहरादून, मसूरी या शिमला जैसी जगहों पर घूम सकें. ऐसे में परेशान होने की जरूरत नहीं है बस आपको दिल्ली के आसपास के इलाकों में थोड़ा नजर मारने की जरूरत है. जी हां, दिल्ली और एनसीआर के आसपास कई ऐसे इलाके हैं जहां पर नेचर की खूबसूरती भरमार है. आज हम आपको इस लेख में कुछ ऐसे खास जगहों के बारे में बताएंगे जहां पर खूबसूरत झीलों का नजारा आपको देखने को मिल सकता है. आइए जानते हैं इसके बारे में-
भारद्वाज लेक - Bhardwaj Lake
भारद्वाज लेक पिकनिक स्पॉट के लिए काफी बेस्ट जगहों में से एक है. यह लेक असोला भट्टी वन्यजीव अभयारण्य के घने जंगलों के बीच में स्थित है. अगर आप दिल्ली और एनसीआर के भीड़भाड़ से थोड़ा अलग होना चाहते हैं तो यहां की सैर जरूर करें. यह दिल्ली से सिर्फ 47 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.
द लॉस्ट लेक - The Lost Lake
खूसबूती और शांती के लिए आप द लॉस्ट लेक की सैर कर सकते हैं. यह झील हरियाणा के गुरुग्राम में स्थित है. मानसून में इस जगह की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाती है.
दमदमा लेक - Damdama Lake
दमदमा लेक अरावली की पहाड़ियों में मौजूद है. यहां आप अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ घूमने का प्लान बना सकते हैं. मॉनसून में यहां की खूबसूरती काफी ज्यादा बढ़ जाती है. दमदामा झील सोहना से महज 8 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है.